Posts

Showing posts from October 22, 2017

हरीश रावत ने नारायण दत्त तिवारी का हाल-चाल जाना

Image
नई दिल्ली --उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड नारायण दत्त तिवारी का कुशलक्षेम लेने साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल नई दिल्ली गए, जहाँ पर उन्होंने डॉ उज्ज्वला तिवारी से वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी के स्वास्थ की जानकारी ली ।

मुख्यमंत्री ने आई पी एस तृप्ति भट्ट द्वारा रचित “ख्वाबों के खत“ का किया विमोचन

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आई पी एस तृप्ति भट्ट द्वारा रचित “ख्वाबों के खत“ नामक कविता संकलन का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रख्यात कवि डॉ.हरिओम पंवार, प्रख्यात अदाकारा और कलाकार  शबाना आजमी, कवि असीम शुक्ल और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी भी उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आई पी एस  तृप्ति भट्ट एक पुलिस अधिकारी के रूप में अपने व्यस्त दिनचर्या के बीच भी वे लेखन और कला के लिए समय निकालती हैं। उन्होंने कहा कि लेखन सदैव ही मानवीय संवेदनाओं को स्पर्श करता है और एक पुलिस अधिकारी के रूप में लेखन करना यह दर्शाता है कि अधिकारी एक संवेदनशील अधिकारी है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेई द्वारा पुस्तक विमोचन के कुछ संस्मरणों को भी सुनाया। डॉ.हरिओम पंवार ने कहा कि यदि पुलिस अधिकारी एक कवि है तो उसके हाथों कभी अन्याय नहीं हो सकता और ऐसा अधिकारी कभी किसी दुर्बल को नहीं सताएगा। शबाना आजमी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आई पी एस  भट्ट के कविता लेखन की सराहना की और जिस...

जंगली जानवरों को जंगल में ही भोजन उपलब्ध हो--कटहल

Image
देहरादून, जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास पर ही अनुकूल वातावरण और पर्याप्त भोजन उपलब्ध हो तो गांव से शहर तक चारों ओर फैले उनके भय व आतंक को कम किया जा सकता है। मनुष्य  और जानवरों के बीच सहअस्तित्व को बचाये रखने के लिए बदली हुई परिस्थितियों में हर एक नागरिक को जंगली जानवरों की सुरक्षा एवं भोजन पर चिन्तन करना जरूरी हो गया है। कटहल समूह द्वारा आयोजित प्रैस कान्फै्रस में कटहल की संरक्षक  लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि अस्तित्व को बचाये रखने की जदोजेहद में जंगली जानवर बडी मात्रा में आये दिन मानव बस्तियों तक पहुंचते हैं और कास्तकारों की फसलों को भारी नुकशान पहुंचा रहे हैं। इस परिस्थिति में गावों से लोगों का शहरो की तरफ पलायन हो रहा है। जिस वजह से कई गांव बीरान हो जाने की स्थिति में है। वहीं शहरों में बन्दर घरों के अन्दर घुसकर हमला बोल रहे हैं ऐसे में जरूरी हो गया है कि हमें जगलों में फलदार बृच्छों का रोपण और संरक्षण कर इस समस्या के समाधान के सारे रास्ते तलाशने होंगे। समूह के संस्थापक अनिल रावत ने कहा कि कटहल व्यक्तियों का एक ऐसा समूह है जो मानव के अतिरिक्त अन्य सभी प्राणि मात्...