गाड़ी खाई मे गिरी दो की मौत दो घायल
पौड़ी गढ़वाल – देर रात एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया की एक वाहन खाई में गिर गया है। रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम के मुख्य आरक्षी आशीष तोपाल अपनी रेस्क्यू टीम और उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 50 मीटर नीचे खाई मे उतरकर वाहन संख्या :- UK12F8383 तक पहुँच बनायी। वाहन में 04 लोग सवार थे ।वाहन पौड़ी से सतपुली मार्ग के बीच जखेटी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गया। मोके पर दो लोगो को खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु तुरन्त 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। 02 अन्य व्यक्तियों के शवो को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।