Posts

Showing posts from January 26, 2023

गाड़ी खाई मे गिरी दो की मौत दो घायल

Image
 पौड़ी गढ़वाल –  देर रात एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया की एक वाहन खाई में गिर गया है। रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम के मुख्य आरक्षी आशीष तोपाल अपनी  रेस्क्यू टीम और उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए  रवाना हुए। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 50 मीटर नीचे खाई मे उतरकर वाहन संख्या :- UK12F8383 तक पहुँच बनायी। वाहन में 04 लोग सवार थे ।वाहन पौड़ी से सतपुली मार्ग के बीच जखेटी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गया।  मोके पर दो लोगो को खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु तुरन्त 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। 02 अन्य व्यक्तियों के शवो को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

स्विफ्ट अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार ड्राइवर हुआ घायल

Image
 देहरादून –देर रात सिटी कंट्रोल रूम ने एस डी आर एफ  को सूचित किया गया कि मसूरी मार्ग पर पैसिफिक गोल्फ ग्राउंड के पास एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें कार सवार शिफ्ट में ही फंसा हुआ है। इस सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान एस डी आर एफ टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में फंसे वाहन से कड़ी मशक्कत करते हुए घायल शुभांकर पराशर पुत्र मनोज पराशर, 27 वर्ष, निवासी- रक्षा विहार राजपुर रोड़ को बाहर निकाला व बिना देरी किये अपने ही वाहन से लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गए। नालापानी चौक देहरादून में एम्बुलेंस मिलने पर घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर अस्पताल भिजवाया गया। 

27 अप्रैल को सुबह खुलेंगे बदरीनाथ मंदिर के कपाट

Image
  नरेंद्रनगर – वसंत पंचमी के अवसर पर आज बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि नरेंद्रनगर स्थित राज दरबार में तय की गई। गौरतलब है कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी के अवसर पर नरेन्द्रनगर स्थित राज दरबार में राजा मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली देखकर तय की जाती है। इस यात्रा काल में मंदिर के कपाट 27 अप्रैल को प्रातः 7:10 पर गुरुपुष्य योग में खोले जाएंगे।12 अप्रैल को गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा होगी। बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने पर ज्योतिष्पीठ पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अनंत श्रीविभूषित  अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ने भी सभी सनातन धर्मावलंबियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।  उन्होंने कहा कि भगवान बदरीविशाल की कृपा से आगामी 27 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली धाम यात्राएं  निर्विघ्नं  संपन्न होगी । ज्योतिष्पीठ की ओर से इस विशेष उपलक्ष्य में उपस्थित शंकराचार्य के शिष्य ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने बताया कि दूरभाष पर बदरीनाथ मंदिर के  धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने भी ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य  से आशीर्वाद लिया और उ

सड़क हादसे में घायल ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हुए सम्मानित

Image
 देहरादून – 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर  ऋषभ पंत की सहायता करने वाले  हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत नैन एवं अन्य दो युवकों नीशू एवं रजत को सम्मानित किया।हरियाणा रोडवेज के चालक  सुशील कुमार की पत्नी एवं परिचालक परमजीत के पिताजी ने सम्मान ग्रहण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अंतर्गत सूचना विभाग की ओर से हरियाणा रोडवेज के  दोनों चालक एवं परिचालक तथा दोनों युवकों निशु और रजत  को 01-01 लाख रूपये की सम्मान राशि प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह (ब्रह्म कमल की  अनुकृति) प्रदान की गई।