Posts

Showing posts from January 2, 2022

मुख्यमंत्री ने 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों के कोविड टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सनातन धर्म इण्टर कॉलेज बन्नू रेसकार्स, देहरादून में 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों के कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष कुमारी आरना एवं कुमारी प्रथा का टीकाकरण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म इण्टर कॉलेज बन्नू रेसकार्स में रंगाई, पुताई के कार्यों के लिए 25 लाख रूपये दिये जायेंंगे। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक सप्ताह में प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के सभी 06 लाख 28 हजार किशोरों का टीकाकरण किया जायेगा।  देश में कोविड की जब पहली लहर आयी, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इससे बचाव के लिए अनेक अनुसंधान किये। भारत में कोविड से बचाव के लिए दो स्वदेशी वैक्सीन निर्मित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया है। कोरोना के शुरूआती चरण में इससे बचाव के लिए सीमित संसाधन थे। कोरोना से बचाव के लिए तेजी से सभी संसाधन जुटाये गये। आज कोविड से बचाव के लिए देश के पास पर्याप्त संसाधन हैं। भारत दूसरे दे...

घायल स्कूटी सवार को एसडीआरएफ ने खाई निकाला

Image
 देहरादून- सीसीआर देहरादून ने एसडीआरएफ  को सूचना दी की ओल्ड मसूरी रोड  पर एक स्कूटी सवार खाई में गिर गया है।यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सहस्धारा से आरक्षी मनोज जोशी के नेतृत्व में रेसक्यू टीम  तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के पर मालूम हुआ। कि ये युवक स्कूटी से उतरकर सड़क के किनारे घूम रहा था ।अचानक पैर फिसल जाने के कारण  युवक खाई में गिर गया।एसडीआरएफ टीम द्वारा युवक आशीष चौहान पुत्र  धर्मपाल ,निवासी महुआ जसपुर उधम सिंह नगर को गहरी खाई से रोप स्ट्रैचर की सहायता से बाहर निकाला गया। घायल युवक को फर्स्ट ऐड देकर  मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर  जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।एसडीआरएफ रेसक्यू टीम में आरक्षी मनोज जोशी के नेतृत्व में आरक्षी विजेंद्र कुड़ियाल, आरक्षी उमेश भट्ट, आरक्षी गौतम, फायरमैन प्रवीण चौहान, पैरामेडिक्स संजय चौहान, टेक्नीशियन सुमित व चालक दीपक शामिल रहे।

पीपल डाली के पास ट्रक खाई में गिर एक की मौत

Image
 टिहरी - देर रात्री एसडीआरएफ टीम को एस ओ घनसाली द्वारा अवगत कराया गया कि पीपल डाली के पास एक ट्रक गिर गया है। जिसके लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट कोटि कॉलोनी से मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर  के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरण के घटनास्थल के लिए  तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के बाद  पता चला कि उपरोक्त वाहन UK 07 Y0392 में 02 युवक सवार थे। ग्राम असेना और  देवल के बीच ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।  जिसमे से 01 युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में खाई में उतरकर घायल युवक नाम -प्रमोद सिंह पुत्र  विजयपाल सिंह निवासी ग्राम कोटी मगरो पट्टी कोटि फागुन को घायल अवस्था में बाहर निकालकर उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। व मृत व्यक्ति चालक राकेश सिंह रावत पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम कोटी मगरो पट्टी कोटि फागुन के शव को बाहर निकालकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस को सुपुर्द किया।एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मे...

अब अरविंद केजरीवाल परेड ग्राउंड में करेंगे सैनिकों का सम्मान

Image
 देहरादून –उत्तराखंड के छटवे दौरे पर कल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच रहे हैं। अरविंद केजरीवाल  कल देहरादून में परेड ग्राउंड से एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैl पहले बीजापुर में वो पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर में 2 बजे के लगभग वो परेड ग्राउंड पहुंचकर वहां मौजूद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित कर वो सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे । जहां से वो दिल्ली के लिए निकल जायेंगे। उन्होंने कहा,कल परेड ग्राउंड में  सैनिक सम्मान समारोह भी रखा गया,इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा आप पार्टी के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अलग अलग विंगों से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है।आप  कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा, कल की इस विशाल रैली के लिए आप पार्टी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैl आप पार्टी की यह रैली ऐतिहासिक रैली होने जा रही है जो बीजेपी और कांग्रेस से बड़ी रैली साबित होगीl इस रैली में जहां एक और पूरे प्रदेश से सैकड...