पुनः अतिक्रमण किया हैं तो अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए
देहरादून–उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर के नगर निगम सीमा के अन्तर्गत अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किये जाने हेतु एक आवश्यक बैठक अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सर्वे चौक स्थित आई. आर. डी.टी. सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बिना किसी दवाब में आये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों को हटाने का कार्य सुनिश्चित करें। ओमप्रकाश ने जिलाधिकारी देहरादून सी.रविशंकर को निर्देश दिये कि शहर में निर्मित फ्लाई ओवर,आर.ओ.बी. के नीचे हुए अतिक्रमण को शीघ्र हटाते हुए वहां फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी हेतु पार्किंग, फायर ब्रिगेड के वैकल्पिक कार्यालय की व्यवस्था करने के साथ ही लोक निर्माण विभाग के कैम्प ऑफिस स्थापित किये जाने, जन-सुविधा केन्द्र बनाये जाने, पुलिस पिकैट बनाये जाने एवं उद्यान विभाग द्वारा इन स्थानों को ग्रीनरी के रूप में विकसित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिये है कि ऐसे स्थानों पर कोई भी व्यक्ति ...