उत्तराखंड में खाली होते चीन के सीमांत गांव
देहरादून– उत्तराखंड में खाली होते सीमांत के गांव पलायन का ऐसा दंश लगा इस प्रदेश को कि अब सरकार पलायन की समस्या से निजात पाने के लिए कसरत कर रही है,मगर खाली होते गांव अपनी व्यथा स्वयं ही व्यक्त कर रहे हैं, अब हिमालय जड़ी-बूटियों को बेचकर वहां के युवा रोजगार प्राप्त कर रहे थे, हरे-भरे बुग्यालों में कैंपिंग करा कर युवकों को रोजगार मिल रहा था, पानी से राफ्टिंग करवाकर रोजगार मिल रहा था, लेकिन यह सब एनजीटी ने बंद करवा कर तो युवा को पलायन की ओर बढ़ावा दिया है,वही कह रहे हैं कि हिमालय का महत्व उसके आस-पास के देशों के लिये ही नहीं बल्कि यह विश्व स्तर की जलवायु को प्रभावित करता है। हिमालय ही वह एक वजह है जिसके कारण भारत, नेपाल और पाकिस्तान और बांग्लादेश को प्रचुर मात्रा में जल प्राप्त होता है। भारत को औषधीय पौधों, चूना पत्थर, हिमालय नमक, फलों की खेती और अन्य वन संसाधनों से आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। अगर हम हिमालय के संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल करे तो पलायन की समस्या से पूरी तरह से निजात पा सकते हैं, हिमालय केवल पलायन की समस...