विपिन कुमार ने जीता प्रथम मानसून मैराथन पौड़ी
पौड़ी– प्रथम मानसून मैराथन-2019 पौड़ी का प्रातः कण्डोलिया मैदान से मुख्य अतिथि कृषि मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, विशिष्ठ अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत तथा क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, विश्व गिनीज बुक में गोल्डन रिकार्ड दर्ज करने वाली पर्वतारोही शीतल राज तथा माउन्ट एवरेस्ट पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल, अर्न्तराष्ट्रीय धावक हरीश रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने फ्लैगऑफ कर प्रथम मानसून मैराथन प्रतिभागियों की दौड़ का शुभारम्भ किया। पुरूष वर्ग ओपन दौड़ (21 कि.मी.) में विपिन कुमार लैंसडोन ने प्रथम, हरि सिंह हैदराबाद द्वितीय तथा मनमोहन सिंह लैंसडोन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया किया। जबकि महिला वर्ग ओपन दौड़ (10 कि.मी.) में रीमा पटेल बनारस उ.प्र. ने प्रथम, सोनिया अगस्तमुनि द्वितीय तथा नेहा काशीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैराथन दौड़ में 04 कि.मी. की दौड़ पूर्ण कर 04 वर्षीय तनिष्क भण्डारी सभी के लिए आर्कषण का केन्द्र रह...