Posts

Showing posts from August 4, 2019

विपिन कुमार ने जीता प्रथम मानसून मैराथन पौड़ी

Image
पौड़ी– प्रथम मानसून मैराथन-2019 पौड़ी का प्रातः कण्डोलिया मैदान से मुख्य अतिथि कृषि मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, विशिष्ठ अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत तथा क्षेत्रीय विधायक  मुकेश कोली, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, विश्व गिनीज बुक में गोल्डन रिकार्ड दर्ज करने वाली पर्वतारोही शीतल राज तथा माउन्ट एवरेस्ट पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल, अर्न्तराष्ट्रीय धावक हरीश रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने फ्लैगऑफ कर प्रथम मानसून मैराथन प्रतिभागियों की दौड़ का  शुभारम्भ किया।  पुरूष वर्ग ओपन दौड़ (21 कि.मी.) में विपिन कुमार लैंसडोन ने प्रथम, हरि सिंह हैदराबाद द्वितीय तथा मनमोहन सिंह लैंसडोन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया किया। जबकि महिला वर्ग ओपन दौड़ (10 कि.मी.) में रीमा पटेल बनारस उ.प्र. ने प्रथम, सोनिया अगस्तमुनि द्वितीय तथा नेहा काशीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैराथन दौड़ में 04 कि.मी. की दौड़ पूर्ण कर 04 वर्षीय तनिष्क भण्डारी सभी के लिए आर्कषण का केन्द्र रहे, जिसे जिलाधि

नर सेवा नारायण सेवा का ध्येय वाक्य को चरितार्थ -युद्धवीर

Image
देहरादून–सेवा भारती द्वारा नित्यानंद चिकित्सालय के 'बाह्य रोगी कक्ष, फार्मेसी एवं ड्रेसिंग कक्ष का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर के द्वारा संपन्न किया गया।इस अवसर पर प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन है जो कि समाज के संगठन के साथ साथ निरंतर सेवा कार्यों में भी लगा रहता है ।सेवा भारती के माध्यम से देशभर में हजारों ऐसे सेवा प्रकल्प चल रहे हैं जिससे देश की आम जनता को जहां एक और लाभ प्राप्त हो रहा है वही नर सेवा नारायण सेवा का ध्येय वाक्य भी चरितार्थ हो रहा है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केवल व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है तथा स्वयंसेवक समाज के सभी अपेक्षित कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी ोभूमिका सुनिश्चित करता है। चिकित्सा केंद्र के अध्यक्ष महेश चंद्र गर्ग ने बताया कि समाज के सहयोग से बनाए गए इस चिकित्सालय में प्रारंभिक प्रत्येक रविवार को 10:00 बजे से 1:00 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा रोगियों को निशुल्क परामर्श एवं दवा वितरण किया जा रहा हैं। तथा भविष्य में इसे नियमित किया जाएगा केंद्र के सचिव सत्येंद्र