Posts

Showing posts from December 20, 2017

मुख्यमंत्री ने स्मार्ट कार्ड आधारित ड्राईविंग लाईसेन्स व पंजीयन पुस्तिका वितरित

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  सचिवालय में परिवहन विभाग में आॅनलाईन ई-चालान योजना, स्मार्टकार्ड आधारित ड्राईविंग लाईसेंस एवं पंजियन पुस्तिका का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि परिवहन विभाग में आॅनलाईन ई-चालान व स्मार्ट कार्ड आधारित डी.एल. व आर.सी. प्रक्रिया के शुभारम्भ से विभाग को हाईटैक करने की दिशा में आगे बढ़ाया गया है। इसका उद्देश्य विभाग में पारदर्शिता लाने तथा विभाग का राजस्व बढ़ाने का है। उन्होंने प्रवर्तन कार्य तथा राजस्व वृद्धि के लिए 10 बोलेरो क्रय करने की भी मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम देवभूमि के निवासी हैं। इसलिये ईमानदारी से बेहतर कार्य करने की हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग जहाँ एक ओर राजस्व अर्जन करने वाला विभाग है वहीं इसके द्वारा सड़क पर मोटरयान कानूनों के प्रवर्तन एवं नियमन का कार्य भी किया जाता है। अभी तक यह कार्य मैनुअल आधार पर किया जा रहा था, आज से प्रदेश के सभी प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कम्प्यूटर आधारित नयी ई-चालान व्यवस्था प्रारम्भ की जा रही है। इस व्यवस्था से ...

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के जन्मदिन पर रक्त दान शिविर में लोगो ने रक्त दान किया

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सर्वे गेट, हाथी बड़कला में मसूरी विधायक  गणेश जोशी द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों को डस्टबिन वितरित किये। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने सभी प्रतिष्ठानों में डस्टबिन का उपयोग करने की अपेक्षा की।उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे स्वास्थ्य से सीधा सम्बन्ध है। सफाई पर विशेष ध्यान देने से बीमारियों में रोकथाम हो सकेगी। इसके लिए उन्होंने समेकित प्रयासों की जरूरत भी बताई। उन्होंने कहा स्वस्थ समाज के लिए सफाई अभियान के प्रति व्यापक स्तर पर जन जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीमारी मुक्त उत्तराखण्ड बनाने के लिए सफाई अभियान पर विशेष बल दिये जाने की जरूरत है। तथा पवेलियन मैदान में हुए उत्तराखंड रक्त दान शिविर में भारी मात्रा में लोगो ने रक्त दान किया. यह शिविर स्वरात्मिका ग्रुप तथा थ्रिल जोन ट्रस्ट ने दून अस्पताल तथा महंत इंदिरेश अस्पताल की मदद से करवाया जिसमे की 520 यूनिट् खून इक्क्ठा किया.रक्त ...

विधानसभाअध्यक्ष ने खिलाड़ियों के ततामी का उद्घाटन किया

Image
ऋषिकेश - व्यापार भवन में जू-जित्सू एशोसियेशन आफ देहरादून संस्था हेतू विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल  द्वारा विधायक निधि से एक लाख रूपये की लागत से खिलाड़ियों के मेट(ततामी) का विधिवत उद्घाटन आज विधानसभा अध्यक्ष ने किया।इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद्र अग्रवाल  ने कहा है कि खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। खिलाड़ी और अधिक लग्न एवं आत्मविश्वास के साथ अच्छा प्रदर्शन करें ताकि ऋषिकेश विधानसभा के साथ साथ प्रदेश का नाम भी रोशन हो सके। इस मौके पर खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जू-जित्सू एशोसियेशन आफ देहरादून संस्था के संरक्षक ललित मोहन मिश्रा, डॉ राजे नेगी, अक्षत गोयल, तिवारी , सुभाष गुप्ता एवं महासचिव राजेंद्र गुप्ता आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 

अग्रकल्पा आर्ट गैलरी का उद्घाटन

Image
देहरादून -उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल ने काॅन्वेंट रोड, देहरादून में स्थित अग्रकल्पा आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया। इस मौके पर अग्रकल्पा आर्ट गैलरी के मालिक व चित्रकार परम दत्ता द्वारा बनायी गयी 150 पेटिंग का प्रर्दशन किया गया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने आर्ट गैलरी में लगी पेंटिंग को देखकर आर्ट गैलरी के चित्रकार परम दत्ता की बहुत तारीफ की और आर्ट गैलरी को बढ़ावा देने को कहा। चित्रकार परम दत्ता ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन के अनुभव एवं घटनाओं पर आधारित 1000 पेटिंग बनायी है और उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए कुछ करना चाहतेे है। उद्घाटन अवसर पर विनय गोयल महानगर अध्यक्ष भाजपा, ए0पी0 दीवान प्रदेश अध्यक्ष व्यापार संघ, उद्योगपति अशोक विडलास, यशवन्त दत्ता, राजीव उनियाल, दीपक ओबराय, अतुल गुप्ता, नीनू सहगल, एन0 के0 दत्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

वन अधिकारियों की नींद तोड़ने के लिए डमरु आन्दोलन

Image
देहरादून -प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के नेतृत्व में प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय राजपुर रोड़ में सुरक्षा के लिए अधिकारियों की नींद तोड़ने के लिए डमरु आन्दोलन के साथ-साथ डमरु बजाकर पुष्पगुच्छ के साथ एक ज्ञापन प्रमुख वन संरक्षक को दिया ज्ञापन में कहा गया कि 13 सितम्बर माह में भी जगंली जानवरों से फसल व जनहानि रोकने के लिए एक ज्ञापन दिया गया था परन्तु अधिकारियों की लापरवाही के कारण जगली जानवरों से जनता व फसल की रक्षा के लिए अभी तक भी कुछ नही किया गया है इसलिए आज हमें डमरु बजाकर उन्हें नींद से जगाना पड़ रहा है। उन्होने कहा किं देहरादून जनपद सहित पूरे राज्य में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों व शहर में बाघ, हाथीयों, बन्दरों आदि से राज्यभर में ग्रामीण व देहरादून नगरवासी अत्यधिक पीड़ित है। अभी तक कई लोगो को बाघ अपना निवाला बना चुका है  नकरौंदा, कैन्ट, सहस्त्रधारा, केसरवाला, बालावाला, डोईवाला, नथुआवाला, गुलरघाटी ग्राम सहित आसपास की ग्राम सभाओं में जगंली हाथी, बाघ, बन्दर, सुअर से फसल व जान-माल की हानि को निरंतर भारी हानि हो रही है वहीं बन्दरों के निरंतर आक्रम...