Posts

Showing posts from December 3, 2021

दस लाख रू की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बडी मात्रा मे बरेली से देहरादून तस्करी कर लाखों रू की  स्मैक बेचने को ला रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मुखबीर तन्त्र को लगाया। बरेली से देहरादून आने वाले सभी सन्दिग्ध  वाहनों व सन्दिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई।   जिसके परिणाम स्वरुप पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति सरताज बेग को एमडीडीए आईएसबीटी जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की सरताज बेग के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये की है बरामद किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटैलनगर में धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त सरताज बेग पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह गाँव मंजनूपुर थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है उसके गाँव मे असानी से स्मैक उपलब्ध हो जाती है उसके अतिरिक्त गाँव मे कई लोग स्मैक की तस्करी का काम करते है। कुछ समय पहले देहरादून निवासी बबलू से उसकी जान पहचान हो गई थी । बबलू स्मैक लेने बरेली आया था। जिसके बाद बबलू के द्वारा अधिक मात्रा में स्मैक की डिमाण्ड देने पर मेरे द्वारा पूर्...

मतदान के दिन मिलने वाले अवकाश के दिन श्रमिक मतदान करें–स्वीप

Image
 देहरादून – भारत निर्वाचन आयोग स्वीप के डायरेक्टर  संतोष अजमेरा एवं ज्वाइंट डायरेक्टर अनुज चंडाक ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, उत्तराखण्ड की ओर से वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार सचिवालय में आयोजित राज्य स्तरीय स्वीप कंसल्टेशन कार्यशाला को संबोधित किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी  सौजन्या ने स्मृति चिन्ह् भेंट कर ईसीआई के दोनों अधिकारियों का स्वागत किया।भारत निर्वाचन आयोग से आये निदेशक ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को सुगम बनाने, मतदाता जागरूकता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता की स्थिति तथा राज्य स्तरीय तैयारियों की भी समीक्षा की। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी देहरादून  नितिका खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार  सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी ऊधमसिंहनगर  आशीष भटगई ने पूर्व चुनावों और इस बार की तैयारियों का विस्तृत तुलनात्मक विश्लेषण प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयोग के समक्ष रखा।सीडीओ देहरादून, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने नवीन मतदाता पंजीकरण व मतदाता सूची में प्रत्येक कम प्रतिशत वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लिए आमंत्रण पत्र देते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

Image
देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिसंबर को परेड मैदान में भाजपा की विजय संकल्प महारैली को सम्बोधित किया जाएगा। इसी के मद्देनज़र मसूरी से भाजपा विधायक एवं सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिलाराम चौक से हाथीबड़कला तक जनता के बीच जाकर पत्रकि वितरण किए। उन्होंने प्रधानमंत्री की रैली में उपस्थित होने के लिए जनता को आमंत्रित भी किया।       मंत्री गणेश जोशी का कहना है मोदी लहर आज भी बरकरार है और उम्मीद है कि लगभग 1 लाख की संख्या में जनमानस इस रैली में उपस्थित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस रैली से भाजपा कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह है। उन्होंने बताया कि मोदी  को सुनने के लिए लोगों में भी ख़ासा उत्साह है और लाखों की संख्या में लोग परेड मैदान पहुँचेंगे।      इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ,राजीव गुरुंग , पार्षद भूपेंद्र कठैत , सत्येंद्र नाथ , पूर्व राज्य मंत्री टीडी भूटिया ,युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा जोशी सहित प्रदीप रावत ,मोहन बहुगुणा , संध्या थापा, ज्योति कोटियाँ, रमेश प्रधान, मनोज क्षेत्री , सिकंदर सिंह , मंजीत रावत ,...