दस लाख रू की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
देहरादून – पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बडी मात्रा मे बरेली से देहरादून तस्करी कर लाखों रू की स्मैक बेचने को ला रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मुखबीर तन्त्र को लगाया। बरेली से देहरादून आने वाले सभी सन्दिग्ध वाहनों व सन्दिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई। जिसके परिणाम स्वरुप पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति सरताज बेग को एमडीडीए आईएसबीटी जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की सरताज बेग के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये की है बरामद किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटैलनगर में धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त सरताज बेग पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह गाँव मंजनूपुर थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है उसके गाँव मे असानी से स्मैक उपलब्ध हो जाती है उसके अतिरिक्त गाँव मे कई लोग स्मैक की तस्करी का काम करते है। कुछ समय पहले देहरादून निवासी बबलू से उसकी जान पहचान हो गई थी । बबलू स्मैक लेने बरेली आया था। जिसके बाद बबलू के द्वारा अधिक मात्रा में स्मैक की डिमाण्ड देने पर मेरे द्वारा पूर्...