Posts

Showing posts from October 21, 2023

बीस लाख रू की लगभग डेढ लाख नकली टैबलेट्स व कैप्सूल्स किये जब्त

Image
देहरादून – थाना रायपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने देहरादून तथा हरिद्वार में नकली दवाओं की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में नकली दवाओं को बरामद किया गया था, जिसमें मुख्य अभियुक्त सचिन शर्मा की गिरफ्तारी की गई थी। प्रकरण की जांच की दौरान अभियुक्त के बैंक खातों से लाखो रू के बैंक ट्रांजेक्शन का होना तथा अभियुक्त का दो वर्षों में लगभग 07 करोड रू0 मूल्य की नकली दवाओं की खेप को देश के अलग-अलग राज्यों में लगभग 44 स्थानों पर सप्लाई किया जाना प्रकाश में आया था, अभियुक्त ने अपनी कम्पनी एसएस मेडीकोज के माध्यम से जिन फर्माें को नकली दवाओं की सप्लाई की गई थी उनके सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई, जिसमें पुलिस को सचिन शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड फर्म एसएस मेडीकोज के द्वारा माह सितम्बर में दिल्ली की तीन कम्पनियों   भारत मेडीकोज, श्री बालाजी मेडीकोज तथा  आर0जी0फार्मा को लगभग 01 करोड 85 लाख रू0 की नकली दवाइयां सप्लाई किये जाने की जानकारी मिली,  जिस पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून द्वारा स्पेशल टीम का गठन कर उन्हें गैर राज्यों को रवाना किया गया। टीम द्वार...

महिला ने प्रेमी संग मिलकर रची अपने पति की हत्या

Image
 देहरादून – पुलिस ने डाकपत्थर चौकी के जलालिया पीर  यमुना नदी में एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जिसकी शरीर पर चोट व खरोंच के निशान थे। मृतक के शव को शिनाख्त को मौर्चरी  में रखवाया गया था, जिसकी शिनाख्त कल 20 अक्टूबर  को उसके भाई नितिन कुमार ने अरूण कुमार उर्फ जुगनू निवासी ग्रा0 बुलाकीवाला विकासनगर के रूप में की गई तथा अपने भाई के शरीर व गले पर चोटो के निशान होने के कारण किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने भाई की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र कोतवाली विकासनगर में दिया गया, जिस पर तत्काल कोतवाली विकासनगर में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया। गठित टीम ने घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से जानकारी लेते हुए घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेजों को देखा, जिसके आधार पर पुलिस टीम को मृतक अरूण का परम सिंह नाम के व्यक्ति के साथ जाना ज्ञात हुआ। जिस पर अभियुक्त परम सिंह पुत्र हरज्ञान सिंह को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मृतक की पत्नि रमिता 27 वर्ष के कहने पर मृतक अरूण की हत्या किया जाना स्वीका...