Posts

Showing posts from September 11, 2019

वन शहीदों की याद में दो मिनट का मौन

Image
देहरादून–वन अनुसंधान संस्थान परिसर में स्थित ’’वन शहीद स्मारक’’ के प्रांगण में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। यह दिवस वनों तथा वन्यजीव की सुरक्षा हेतु अपने जीवन का बलिदान करने वाले वन रक्षकों की याद में मनाया गया। इस  अवसर  पर  भारतीय  वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के महानिदेशक डा0 एस सी गैरोला, वन अनुसंधान संस्थान के निदेशक अरूण सिंह रावत, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के निदेशक ओमकार सिंह, सुप्रीम कोर्ट मॉनीटरिंग कमेटी के सचिव एम सी घिल्डियाल, रीजनल कार्यालय के एडीशनल पी सी सी एफ पंकज अग्रवाल मौजूद रहे। वन शहीद दिवस के इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् व वन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण, केन्द्रीय राज्य वन प्रशिक्षण अकादमी के ट्रेनीज, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थी, रीजनल ऑफिस के अधिकारी, कर्मचारी, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वन शहीदों की याद में दो मिनट के मौन के साथ सम्पन्न हुआ।

सेक्स रैकेट का फंडाफोड़, ब्रोकर, कस्टमर सहित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
देहरादून –  दून में कई दिनों से थाना राजपुर पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ गैंग संगठित रूप से अन्य प्रदेशों की लड़कियों को देहरादून में लाकर उनको अलग अलग होटल व गेस्ट हाउस आदि में रखकर कस्टमर की डिमांड पर उनको उनके स्थान पर छोड़कर अवैध देह व्यापार कर रहे हैं। इनका नेटवर्क वर्तमान में दिल्ली से ऑपरेट हो रहा हैं। इस प्राप्त सूचना के तथ्यों को भली- भांति परीक्षण कर उक्त गैंग का पर्दाफाश  कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश लिए गए। जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर, व सी ओ  मसूरी व थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया तथा टीम के सहयोग हेतु जनपद में गठित एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के सदस्यों को भी आवश्यक सहयोग हेतु निर्देशित किया गया था।            गठित टीम द्वारा प्राप्त तथ्यों का गहनता से परीक्षण,विश्लेषण किया गया, तो पाया कि वर्तमान में एक संगठित गैंग विभिन्न प्रदेशों से लड़कियों को लाकर शहर के अलग अलग होटल्स व गेस्ट हाउस आदि में रखकर कस्टमर की डिमांड पर कस्टमर के बताये स्थान पर गाड़ियों से लड़कियों को छोड़ रहे हैं। इन

जिला फुटबॉल लीग देहरादून को कराने के इच्छुक क्लब हो साथ-रावत

Image
 देहरादून– दून में  क्लब की आपसी खींचा तानी और कुर्सी के पद के लिए  लडाई के कारण देहरादून लीग नहीं हो पा रही है सभी क्लब को एक करने के लिय वीरेन्द्र सिंह रावत उत्तराखंड के पूर्व स्टेट खिलाड़ी, वर्तमान राष्ट्रीय कोच, रेफरी जिसने अपना पूरा जीवन फुटबाल के लिए समर्पित कर दिया ने एक निश्चय लिया कि देहरादून की फुटबाल को कैसे पुराने सुनहरे पल और इतिहास को वापस लाया जाय इसी पहल को शुरू करने के लिए माह नवंबर के प्रथम सप्ताह से जिला फुटबाल लीग 2019 का प्रारंभ करने की पहल की घोषणा की हैं। और इसके लिय आपको उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन के सचिव को पत्र भेजकर देहरादून फुटबाल एकाडमी के संस्थापक अध्यक्ष , हेड कोच वीरेंद्र सिंह रावत ने अनुमती पत्र के लिए निवेदन किया हैं।उससे पूर्व सभी क्लब से प्रार्थना करेंगे कि आपसी मन मूटाव को दूर कर वीरेंद्र सिंह रावत को सहयोग प्रदान करें, वीरेन्द्र सिंह रावत ने लीग कराने के लिए कुछ निर्देश और नियम बनाये हैं।सभी क्लब देहरादून फुटबॉल अकैडमी के हेड ऑफिस अपर नत्थनपुर  इंद्रप्रस्थ कालोनी देहरादून में आकर अपने लेटर पैड मे 25 खिलाड़ियों का नाम, डेट ऑफ बर्थ प्रमाण पत