Posts

Showing posts from January 31, 2023

निम बीच के पास डूबे युवक व युवती

Image
 ऋषिकेश – होटल H-7 के कर्मचारी ने एस डी आर एफ को सूचना दी गई कि नीम बीच व साई घाट के बीच पांडव पत्थर के समीप एक युवक व युवती नदी में डूब गए हैं। यह सूचना प्राप्त होते ही जल पुलिस व एस डी आर एफ की  रेस्क्यू टीम अपने आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।  डूबने वाले दोनों लोगो मे से एक युवती भूमिका जोतवानी पुत्र स्वर्गीय  नरेश जोतवाणी निवासी कृष्णा नगर रॉयल काशल लखनऊ उम्र 26 वर्ष का रेस्क्यू कर लिया जबकि दूसरा युवक नदी में लापता हो गया। एस डी आर एफ टीम युवक महेश त्रिपाठी उम्र 28 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश त्रिपाठी निवासी त्रिवेणी नगर बड़ी दुर्गा मंदिर के पास थाना हजरतगंज लखनऊ की खोजबीन की जा रही है। 

एक लाख ₹ की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून –थाना रायपुर पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया। उक्त तिथि को ही थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा अन्य स्थानों के अतरिक्त भगत सिंह कॉलोनी मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सीनियर सिटीजन सीएलजी मेंबर्स के साथ एक गोष्ठी का आयोजन की। जिसमें सभी को नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु पुलिस का सहयोग करने को प्रेरित किया गया था। पुलिस चौपाल के आयोजन के परिणाम स्वरूप थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि रामलीला मैदान जैन प्लॉट रायपुर मे अक़्सर एक व्यक्ति स्मैक बेचने आया करता है। सूचना पर  थाना अध्यक्ष रायपुर ने एक टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलित करते हुए 30 जनवरी 23 को रामलीला मैदान जैन प्लॉट रायपुर से एक अभियुक्त मोहम्मद रजा पुत्र मोबिन को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 10 ग्राम बरामद की गई, जिसकी अन्तराष्ट्रिय मार्किट में  कीमत  100000/- रुपये आंकी गयी है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।   

रुद्रप्रयाग डाट पुलिया चट्टान मे फंसा एक व्यक्ति

Image
 रुद्रप्रयाग – जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति बस अड्डा, रुद्रप्रयाग के पास डाट पुलिया चट्टान पर फंस गया है। सूचना पर निरीक्षक कर्ण सिंह रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल रोप के माध्यम से चट्टान पर चढ़कर फंसे व्यक्ति योगेंद्र लाल उम्र - 38 तक अपनी पहुँच बनाई तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को सुरक्षित नीचे लाया गया।