डॉ रेड्डी को गांधी पार्क में श्रद्धांजली दी
देहरादून–संयुक्त नागरिक संगठन के आह्वान पर दून के समाजिक संगठन व संस्थाओं के साथ जागरूक नागरिकों ने साथ मिलकर गांधी पार्क पर सायंकाल में हैदराबाद की डाक्टर बेटी के साथ हुए जघन्य सामुहिक बलात्कार कांड जैसी घटनाओं पर अपनी आत्मिक पीड़ा व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी ने एक सुर मे अपराधियों को जल्द फांसी देने क़ी मांग क़ी।हजारो निर्भया इसकी शिकार हुई है। और इस कृत्य को हुए अभी 48-घंटे भी नहीं हुए कि कल भी राजस्थान और आसाम मे फिर ऐसी घटना हो गई जो निन्दनीय हैं। महिला मंच की कमला पंत ने कहा कि अभी हाल में उत्तराौंखण्ड भी ऐसी घटनाओ से अछूता नहीं रहा चाहे फिर वह टिहरी , हल्द्वानी , विकास नगर , रुड़की या सहसपुर मे ऐसी घृणित कृत्य हो रहे है। जिसमें तत्काल फाँसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए।वरिष्ठ जन विशम्भर नाथ बजाज ने कहा कि हम सभी नागरिकों का कर्तव्य हैं कि हम अपने घर समाज और आसपास हमारे बच्चों पर भी बराबर नजर रखे कि वह कही गलत संगत या भटकाव की ओर तो नहीं जा रहे है।क्योंकि हम सब अपने निजता मे बहुत व्यस्त होने के कारण अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दें पा रहे है़ जो दुःखद है...