Posts

Showing posts from December 3, 2019

डॉ रेड्डी को गांधी पार्क में श्रद्धांजली दी

Image
देहरादून–संयुक्त नागरिक संगठन के आह्वान पर दून के समाजिक संगठन व संस्थाओं के साथ जागरूक नागरिकों ने साथ मिलकर गांधी पार्क पर सायंकाल में हैदराबाद की डाक्टर बेटी के साथ हुए जघन्य सामुहिक बलात्कार कांड जैसी घटनाओं पर अपनी आत्मिक पीड़ा व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी ने एक सुर मे अपराधियों को जल्द फांसी  देने क़ी मांग क़ी।हजारो निर्भया इसकी शिकार हुई है। और इस कृत्य को हुए अभी 48-घंटे भी नहीं हुए कि कल भी राजस्थान और आसाम मे फिर ऐसी घटना हो गई जो निन्दनीय हैं। महिला मंच की कमला पंत ने कहा कि अभी हाल में उत्तराौंखण्ड भी ऐसी घटनाओ से अछूता नहीं रहा चाहे फिर वह टिहरी , हल्द्वानी , विकास नगर , रुड़की या सहसपुर मे ऐसी घृणित कृत्य हो रहे है। जिसमें तत्काल फाँसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए।वरिष्ठ जन विशम्भर नाथ बजाज ने कहा कि हम सभी नागरिकों का कर्तव्य हैं कि हम अपने घर समाज और आसपास हमारे बच्चों पर भी बराबर नजर रखे कि वह कही गलत संगत या भटकाव की ओर तो नहीं जा रहे है।क्योंकि हम सब अपने निजता मे बहुत व्यस्त होने के कारण अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दें पा रहे है़ जो दुःखद है...

देसी तमंचा और दो कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

Image
 देहरादून– इरशाद अहमद निवासी चंद्रमणि भूतोवाला चौक, थाना पटेलनगर ने थाने पर आकर तहरीर दी की अभियुक्त हबीबुर्र रहमान पुत्र जमील अहमद निवासी मुजफ्फरनगर के द्वारा मेरे बेटे के साथ मारपीट करते हुए उसे तमंचे से डराया धमकाया।जिस पर थाना पटेल नगर पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर के निर्देशन में विवेचक व चौकी प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई, पुलिस टीम ने अभियुक्त हबीबुर्रहमान पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम दादू खुर्द, थाना चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को देसी तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ आईएसबीटी चौक के पास  से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर 25/3 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

गीता विश्व को निष्काम कर्म का संदेश देती है-सी एम

Image
हरियाणा–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुरूक्षेत्र, हरियाणा में आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय गीता सेमिनार में सम्बोधित करते हुए कहा कि गीता विश्व को निष्काम कर्म का संदेश देती है। जीवन का लक्ष्य भौतिक संसाधनों की प्राप्ति नहीं बल्कि सुख प्राप्ति है। यही कारण है कि अब इनकम इंडेक्स के साथ ही हैप्पीनेस इन्डेक्स की बात की जाने लगी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि गंगा के साथ ही गीता और उपनिषद जैसे ग्रन्थों से हमारी पहचान हैं। इनमें सच्चे सुख का सार मौजूद है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के गांव-गांव में पांडवों की स्मृतियां विद्यमान हैं। यहां शुभ अवसरों पर पांडवों से जुड़े चक्रव्यूह आदि का मंचन होता है। पांडव नृत्य अकल्पनीय होते हैं। उत्तराखण्ड में लाखा मण्डल पांडवों से जुड़ा स्थान है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य व मुख्यमंत्री मनोहर लाल  के साथ उत्तराखंड पैवेलियन और प्रथम गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।  अ...