Posts

Showing posts from October 6, 2022

पशुलोक बैराज में मिला पुराना शव

Image
 ऋषिकेश – एस डी आर एफ के डीप डाइविंग टीम को सर्चिंग के दौरान पशुलोक बैराज में एक पुरुष का शव दिखाई दिया। एस डी आर एफ टीम के जवानों द्वारा बैराज में नीचे उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए। शव को रोप से बाँधा जिसके उपरांत एस डी आर एफ टीम के अन्य सदस्यों द्वारा शव को ऊपर खींच लिया गया।एस डी आर एफ टीम द्वारा शव को बाहर निकालने के उपरांत बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपर्द किया। उक्त शव 06 से 08 दिन पुराना व उम्र 30-35 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त हेतु संबंधित द्वारा सभी थानों को अवगत करा दिया गया है।

द्रौपदी का डांडा-2 हिमस्खलन रेस्क्यू में मिले नौ शव

Image
 देहरादून - उत्तरकाशी के द्रोपदी का डांडा-2 में निम प्रशिक्षुओं के साथ हुई एवलांच दुर्घटना में राहत एवं बचाव कार्यों को गति देने व रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक एस डी आर एफ के निर्देशानुसार सहस्त्रधारा से हेलिकॉप्टर  से मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट एस डी आर एफ आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के बेस कैम्प उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए है।  निम से प्राप्त आधिकारिक सूचना के अनुसार हिमस्खलन की चपेट में आये माउनट्रैनर्स दल के  04 अक्टूबर 22 को 04 शव एवं आज  06 अक्टूबर 22 को 05 शव (कुल 09 लोगों के शव) बरामद किये गये हैं। जिनमें 02 प्रशिक्षक एवं 07 प्रशिक्षु हैं। रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।