Posts

Showing posts from January 5, 2020

मसूरी बर्फबारी में फसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया

Image
 मसूरी– मसूरी क्षेत्र में बर्फबारी एवं पर्यटको की बढती आमद के कारण पूरे मसूरी क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। बर्फबारी के कारण पर्यटको द्वारा वाहनों को सड़क के दोनों तरफ पार्क किये जाने तथा सडक पर फिसलन की स्थिति से समस्या और अधिक गम्भीर हो गयी। जिस कारण से पर्यटकों को जाम की स्थिति का सामना करना पडा। इस स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा आई0टी0बी0पी0 तथा स्थानीय पुलिस की सहायता से जाम में फसे हुये यात्रियों को जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून द्वारा उपलब्ध करायी गयी खाद्य सामग्री व फूड पैकेट एवं खाने-पीने की वस्तुएं बर्फबारी में फसे लोगों को वितरित की गयी। बर्फबारी में लगभग 500 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों तथा पर्यटन आवासों पर पहुचाया गया। जिला प्रशासन से अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा उप जिलाधिकारी मसूरी द्वारा पुलिस एवं आई0टी0बी0पी0 की टीम की मदद से रात्री में मसूरी क्षेत्र में जाम में फसे हुये यात्रियों को निकालने की व्यवस्था कर सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिषसी अभियन्ता द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर जे0सी0ब...

असम ने उत्तराखंड को एक पारी और 91 रनों से शिकस्त दी

Image
देहरादून-राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के लीग मैच में तीसरे  दिन में समाप्त हो गया। उत्तराखंड बनाम असम का क्रिकेट मैच में असम ने उत्तराखंड को एक पारी और 91 रनों से शिकस्त देकर अपना चौथा मैच जीत लिया वहीं उत्तराखंड ने अपने चौथे मैच को अपने ही घरेलू मैदान में हार गई इससे पहले जम्मू एंड कश्मीर से भी अपने मैच को घरेलू पिच पर ही हार गई थी यह उत्तराखंड की लगातार चौथी हार है,और इस उत्तराखंड वासियों को बहुत निराशा हुई हैं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को इस टीम से बहुत आशाएं थी लेकिन टीम ने अपने बुरे प्रदर्शन से  एसोसिएशन को निराश जरूर किया होगा जबकि एसोसिएशन के सचिव रहे मुहिम वर्मा  बीसीसीआई में उपाध्यक्ष के पद  पर मौजूद हैं, आज वह  स्टेडियम में भी मौजूद रहे लेकिन उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने क्रीज पर टिकने की जहमत तक नहीं उठाई और 1 दिन के खेल में 16 विकेट गंवा दी टीम में कोई संघर्ष करता हुआ नहीं दिखा पूरे मैच में आया राम - गया राम होता रहा उत्तराखंड टीम असम के तूफानी गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और ...

लड़की को ऑपरेशन स्माइल टीम ने परिजनों के सुपुर्द किया

Image
 चमोली –कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम को सूचना दी गयी कि एक नाबालिक लड़की जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है, कर्णप्रयाग में मिली  है। जो अपना नाम स्पष्ट नहीं बता पा रही है एवं उक्त नाबालिक द्वारा केवल मैठाणा क्षेत्र का नाम लिया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा मैठाणा क्षेत्र में ग्राम प्रहरियों से संपर्क कर उक्त नाबालिक के सम्बंध में पूछताछ की गयी, तो ग्राम प्रहरी मैठाणा नंदन सिंह द्वारा बताया गया की पलेठी गाँव से एक लड़की कुमारी पूजा D/O भोला प्रसाद थपलियाल, उम्र 17 वर्ष  03जनवारी 20 से घर से गायब हैं। जिसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है। इस सूचना से ऑपरेशन स्माइल टीम उस बालिका को लेकर ग्राम पलेठी पहुँची।जहाँ उसे सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, परिजनों द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम एवं चमोली पुलिस का धन्यवाद किया गया।