प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक
देहरादून -प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने उत्तराखण्ड आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक विधान सभा सभाकक्ष में ली। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, सबको आवास योजना के तहत प्राइवेट बिल्डर्स से पीपीपी मोड़ में प्रस्ताव मांगे गये थे। 11368 आवास के लिए प्राप्त 37 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदन में 11 आवेदन प्रारम्भिक तौर पर उपयुक्त पाये गये। प्राप्त उपयुक्त आवेदन, अपर सचिव आवास की अध्यक्षता में पाॅच सदस्यीय समिति जाँच करेगी और अपना प्रस्ताव सरकार को प्रस्तुत करेगी। बैठक में उत्तराखण्ड आवास विकास परिषद का लोगो भी जारी किया गया। कहा गया कि सभी के लिए आवास हेतु दुबारा विज्ञप्ति प्रकाशित कर लिया जाए एवं वेबसाइट का भी निर्माण कर लिया जाए। बैठक में सचिव आवास नितेश झाॅ, अपर सचिव आवास पांथरी, उपयुक्त आवास अभिषेक त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित थे।