Posts

Showing posts from June 29, 2018

उतरा पंत बहुगुणा बनाम सुनीता रावत

Image
देहरादून- एक तरफ ट्रांसफर की अर्जी लेकर जनता दरबार में पहुंची प्रधानाध्यापिका उतरा पंत बहुगुणा की जब सुनवाई नहीं हुई तो उसको सीएम त्रिवेंद्र रावत ने संस्पेंड करवा दिया. वहीं दूसरी तरफ सीएम रावत की पत्नी पिछले 22 साल से सुगम में सेवाएं दे रही है वो भी देहरादून में. 22 साल से उनका किसी दूसरी जगह ट्रांसफर तक नहीं हुआ है. सबसे बड़ी बात ये कि प्रमोशन मिलने के बाद भी त्रिवेंद्र रावत की पत्नी का ट्रांसफर नहीं किया जाता है.मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जनता दरबार में मुख्यमंत्री से अभद्र भाषा में  बात करने  और जनता दरबार में हंगामा करने वाली महिला को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है,मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपनी ट्रांसफर करने की पीड़ा को शिक्षा विभाग ने कर्मचारी आचार संहिता का उल्लघंन माना है,उत्तरकाशी के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक ने संस्पेड आदेश जारी करते हुए उत्तरा बहुगुणा को सीएम जनता दरबार में विभागीय अनुमति के जाने को कर्मचारी आचार संहिता का उल्लघंन माना है।RTI में चौंकाने वाला खुलासा हुआ लेकिन एक आरटीआई में सीएम की पत्नी सुनीता रावत की नियुक्ति ...

कांस्टेबल के साथ मिलकर कि पति की हत्या

Image
देहरादून- रायपुर रिंग रोड़ किसान भवन के पास सड़क किनारे वाहन सं0 UA07AL-0392 वैगनार कार की ड्राईविंग सीट पर किशोर सिंह चौहान पुत्र गब्बर सिंह चौहान हाल निवासी मार्डन कालोनी आराघर देहरादून मृत अवस्था में पाये गये । जिस सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0सं0 -174/18 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकत होकर विवेचना SSI मनोज रावत द्वारा ग्रहण कि गयी । दौराने विवेचना साक्ष्यो का संकलन किया एंव मुखबिर मामूर किये प्रथम दृष्टया सूचना संकलित कर बताया कि इस हत्या में किसी पुलिस वाले का हाथ है तब मृतक के मोबाइल नम्बर की CDR प्राप्त की तो एक सदिंग्ध मोबाइल नम्बर  प्रकाश मे आया जो कुशल कुमार निवासी हरिद्वार के नाम था जिससे सम्पर्क किया तो बताया कि मेरी  गुरु कृपा कम्यूनिकेशन  की दुकान है पर मै सिम नही बेतचा मेरी दुकान पर डोकोमो कम्पनी का एजेन्ट शिवम ठाकुर आता रहता है, उससे मार्च महिने मे अपना तारगेट पूरा करने के लिए मेरा आधार लिंक करवाने के बहाने मेरा अंगूठा मशीन पर लगवाया था शिवम ठाकुर निवासी रायवाला ने बताया कि मेरे दोस्त मनीष की मोबाइल रिपेरिंग की दुकान है एक महीने पहले मनीष ने एक एक्टिव ...