Posts

Showing posts from January 9, 2020

उत्तराखंड में ऑपरेशन स्माइल से 351 गुमशुदा मिले

Image
देहरादून – प्रदेश में गुमशुदा पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए ऑपरेशन स्माइल तथा अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए अभियान शिनाख्त 01 दिसम्बर, 2019 से दो माह के  लिए चलाया जा रहा है। अभियान प्रदेश के ऐसे समस्त सम्भावित स्थान जहां बच्चों के मिलने की सम्भावना अधिक है, जैसे शेल्टर होम्स,ढाबों,कारखानों,बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आदि में चलाया जा रहा है। पुलिस टीमों द्वारा अपने जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों राज्यों के गुमशुदाओं को भी तलाश किया जा रहा है। इस अभियान में जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर में 05-05 व शेष जनपदों में 02-02 तलाशी टीम प्रत्येक टीम में उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4 व तलाशी टीम की सहायता के लिए 01-01 विधिक व टेक्निकल टीम का गठन किया गया है। अभियान के अन्तर्गत 01 दिसम्बर, 2019 से 31 दिसम्बर, 2019 तक समस्त टीमों के कठिन परिश्रम, लगन व मेहनत से अभियान में कुल 61 पुरूष, 110 महिला,180 बच्चे, कुल 351 गमुशदा बरामद किये गये। बरामद 351 गुमशुदाओं में 214 पंजीकृत एवं 137 अपंजीकृत हैं। इन बरामद 351 गुमशुदाओं में से सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द किया ग...

देह व्यापार में यौन वर्धक दवाई के साथ छः गिरफ्तार

Image
ऋषिकेश– देवभूमि उत्तराखंड  में लगातार बढ़ रहे अपराधों में जहां नशे के व्यापार मैं कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। वही देह व्यापार भी खूब फल फूल रहा है इसी कड़ी में बुधवार को निरीक्षक एश्वर्य पाल, प्रभारी एण्टीह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल देहरादून व व0उ0नि0 ऋषिकेश व ओमकान्त भूषण को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुमानीवाला गली नं0 6 चीनी गोदाम रोड में देह व्यापार की सूचना है। गुमानीवाला चीनी गोदाम रोड गली नं0 6 में जाकर चेक किया तो सामने से UK07-Y-1044 सेन्ट्रो कार आती दिखाई दी, जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा दी गयी थी। उस गाड़ी के आगे पुलिस ने अपनी गाड़ी लगाकर उस कार को रूका गया तो कार चालक ने कार को एकदम से रोककर कार का दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास किया। परन्तु पुलिस द्वारा कार चालक को एकदम से मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में कार चालक द्वारा अपना नाम नारायण पाल पुत्र कलम सिंह निवासी हटनाली बनगांव तहसील चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी, उम्र 27 वर्ष। हाल किरायेदार-  गली नं0 06 चीनी गोदाम रोड़, गुमानीवाला ऋषिकेशव साथ बैठी युवती का नाम पायल पत्नी गोविन्द निवासी गली नं0 19 चन्द्रेश्वरनगर, ...