Posts

Showing posts from November 15, 2017

बद्रीनाथ मंदिर पर देवबंद के मौलाना अब्दुल लतीफ का विवादित बयान

Image
सहारनपुर - जहां एक तरफ अयोध्या विवाद का अभी निपटा भी नहीं वही पर उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर पर नया विवाद खड़ा कर दिया गया है देवबंद में उत्तराखंड के रक्षा अभियान दल द्वारा बद्रीनाथ में रहने वाले मुसलमानों को गोमूत्र व गंगाजल पीने, नहीं तो बद्रीनाथ छोड़ने की धमकी दिए जाने पर दारुल उलूम निसवा के मोहतमिम मौलाना अब्दुल लतीफ का विवादित बयान में उन्होंने कहा है कि धमकी देने वाले संगठन को शायद पता नहीं है कि बद्रीनाथ बदरुद्दीन शाह है जो मुसलमानों का धार्मिक स्थल है।उत्तराखंड रक्षा अभियान दल की धमकी पर मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए मौलाना अब्दुल लतीफ ने कहा कि असल बात यह है कि बद्रीनाथ धाम नहीं है वो तो बदरुद्दीन शाह की मज़ार है, जो मुसलमानों का धार्मिक स्थल है। इसलिए कायदे में उसे मुसलमानों के हवाले कर देना चाहिए। जबकि बदरुद्दीन के द्वारा लिखी आरती को बद्रीनाथ मंदिर में हर रोज गाया जाता हैं। बस यही वहां कि  हकीकत हैं। इस बयान पर उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा है कि इन लोगों को हिंदुस्तान का इतिहास नहीं पता मुसलमानों को आए अभी कितना वर्ष में जबकि बद्रीनाथ मंदिर हजारों

एस.एफ.आई ने करवाई सामान्य ज्ञान, निबंध और कला प्रतियोगिता

Image
देहरादून- स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (एस. एफ. आई)  ने बाल दिवस अभियान के तहत प्रतियोगिता को आगे बढ़ते हुए भारतीय इण्टर कॉलेज करनपुर और राजकीय इण्टर कॉलेज नालापानी के बाद  राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाणी विहार में  सामान्य ज्ञान, निबंध और कला प्रतियोगिता का आयोजान किया जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। हिमांशु चौहान ने अपनी बात रखते हुए कहा की  आज की सरकारों का ध्यान सरकारी स्कूलों को बेहतर करने के बजाय बंद करने में ज्यादा है जिस प्रकार सरकार धीरे-धीरे सभी संस्थानों को निजी हाथों में सौपने का कार्य कर रही है इससे शिक्षा आम लोंगो की पहुच से दूर होती जाएगी इसलिए हमे एकजुट होकर इस प्रकार के फैसलों के खिलाफ लामबंद होने ही जरूरत है ।आशीष भंडारी ने कहा की जिस प्रकार आजकल इतिहास को तोड़-मरोड़ कर तथा पाठ्यक्रमो में बदलाव किया जा रहा है यह आगामी पीढ़ी के लिए खतरनाक है साथ ही कहा आज का युवा नशे की तरफ ज्यादा अग्रसर हो रहा है जो कि समाज के लिए साथ ही साथ देश के भविष्य के लिए खराब है इसलिए हमें आज संकल्प लेना चाहिए की हम नशे से दूर रहेंगे व युवा ही देश का भविष्य है इसलिए हमें

हरकी पैडी पर ज्ञान गोदड़ी को स्मारक के रूप में निर्माण किया जाये

Image
देहरादून--प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभाकक्ष में हरिद्वार ज्ञान गोदड़ी तथा स्थानीय समाज के मध्य विवाद के सम्बन्ध में शासन द्वारा गठित समिति के साथ बैठक की।समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव रखा कि गुरूद्वारा बनाने  के लिए, गुरूद्वारा के लिए अधिक भूमि की आवश्यकता होती है। गुरूद्वारा में लंगर, हाॅल, यात्री स्थल, पार्किंग की सुविधा भी रहती है। इसको देखते हुए किसी बड़े स्थल की तलाश कर ली जाय। यह स्थल हेमकुण्ड साहिब मार्ग का बेस कैम्प होगा। बैठक में निश्चित किया गया कि जिलाधिकारी हरिद्वार के अधीन समिति के सदस्यों के द्वारा एक उप समिति बनाकर, उक्त स्थल हेतु हरिद्वार शहर में कुछ अन्य स्थलों का भी निरीक्षण कर लिया जाए। बैठक में सदस्यों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि हरकी पैडी पर ‘निशान‘ या स्मारक के रूप में निर्माण किया जाय। गंगासभा के अध्यक्ष ने अपनी राय देते हुए कहा कि भीड एवं सुरक्षा की दृष्टि से इसका अन्यत्र प्रबन्ध किया जाय।यह भी निश्चित किया गया कि अगली बैठक में अभिलेखीय साक्ष्य के साथ पुनः बैठक में उपस्थित हुआ ज

रुड़की की रिस्पना नदी को फिर पुनर्जीवन किया जाएगा -मैड

Image
 देहरादून-- राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान ने रुड़की की रिस्पना नदी के पुनर्जीवन की 2014 में बनी रिपोर्ट के  द्वारा फिर जान फूंकी जा सकती है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार द्वारा रिस्पना पुनर्जीवन पर ली गयी बैठक में ऐसे संकेत मिले हैं। गौरतलब है कि 3 साल से धूल खा रही राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, रुड़की की रिस्पना रिपोर्ट के बारे में एक वृस्त्रित प्रस्तुति देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग अ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) संस्था द्वारा इस बैठक में दी गयी। मुख्य सचिव उत्पल कुमार के साथ साथ इस बैठक में ज़िला अधिकारी, एम् डी डी ऐ के उपाध्यक्ष, नगर निगम एवं राष्ट्रीय जल विज्ञानं संसथान रूड़की, सिंचाई विभाग इत्यादि के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। मैड को प्रस्तुति के लिए ज़िला अधिकारी मुरुगशन द्वारा आमंत्रित किया गया। विगत सात वर्षों से रिस्पना पुनर्जीवन पर काम कर रही मैड संस्था ने अपनी प्रस्तुति में कई सुझाव कमिटी के सामने रखे। मैड संस्था ने बताया कि रिस्पना वैली में बढ़ रहा प्रदूषण नदी के लिए घातक हो सकता है। इसपर भी नीति नियोजन करने की आवश्यकता है। साथ ही साथ मैड ने यह भी सुझाव दिया कि राष्ट्

छात्राओं को भविष्य में कुछ बनना हैं तो दंगल फिल्म को देखें---जिलाधिकारी

Image
देहरादून- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को लगाये जाने वाले  खसरा-रूबेला टीकारण अभियान के तहत आज जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन ने ब्लाक डोईवाला के न्यायपंचायत भानियावाला की ग्राम पंचायत सुनार गांव के राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को लगाये जा रहे खसरा-रूबेला टीकाकरण का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किये जा रहे टीकाकरण के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक से जानकारी चाही गयी कि विद्यालय में कितनी छात्र/छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि कक्षा 9 में कुल 11 छात्राएं अध्ययनरत् हैं तथा 10 छात्राएं उपस्थित हैं तथा कक्षा 10 में कुल 23 छात्राएं अध्ययनरत् है जिनमें 19 उपस्थित हैं सभी उपस्थित छात्राओं का टीकाकरण किया गया है। तथा प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का भी टीकाकरण किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल एवं स्