Posts

Showing posts from November 30, 2023

बछेलीखाल खाई में गिरा स्कूटी सवार

Image
 टिहरी- देर रात पुलिस चौकी बछेलीखाल ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि महादेवचट्टी के पास एक स्कूटी सवार लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।इस सूचना पर पोस्ट ब्यासी से एस आई नीरज चौहान एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एस डी आर एस रेस्क्यू  टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए स्कूटी सवार व्यक्ति नवीन शर्मा, उम्र 40, निवासी हरिद्वार का रेस्क्यू कर सकुशल मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।   

दून पुलिस की अपील अन्जान कोल व QR कोड ना करें स्कैन

Image
देहरादून – साइबर ठगों ने आम जन के खातों से ऑनलाईन ठगी कर उडाई गई 90,563/- (नब्बे हजार, पांच सौ त्रेसठ रुपये ) की रकम को साइबर सेल देहरादून ने रिकवर कर लौटाया साइबर ठगी के शिकार लोगों के खातों में।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राईम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन डॉ0 पूर्णिमा गर्ग के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून तथा साइबर क्राईम सैल टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये पीड़ितों के खातों में रूपये 90,563/- (नब्बे हजार, पांच सौ त्रेसठ रुपये) की धनराशि वापस करायी गयी।  15 अक्टूबर 22 को पीड़ित नरोत्तम प्रसाद वशिष्ठ निवासी शमशेरगढ़ बालावाला, देहरादून को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धनराशि धोखाधड़ी से प्राप्त की गयी। उपरोक्त सम्बंध में थाना रायपुर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। साइबर क्राईम सैल द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर पीड़ित के खाते में रूपये 70,563/- वापस करवाये गये। 05 नवम्बर 23 को पीड़ित राजकिशोर सिंह रा...

बसंत विहार नहर में महिला व पुरूष के शव मिलने की घटना का हुआ खुलासा

Image
देहरादून – थाना बसन्त विहार को 26 तारीख़ को सूचना मिली की बसंत विहार थाना क्षेत्र में दरू चौक से आगे परवल रोड के किनारे नहर में एक महिला व एक पुरुष के शव पडे हैं, सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो मृतकों की पहचान संदीप मोहन धस्माना पुत्र मदन मोहन धस्माना, निवासी अंबीवाला, थाना बसंत विहार, उम्र 40 वर्ष व मृतिका महिला हेमलता पत्नी सुनील निवासी पीताम्बरपुर थाना बसंत विहार उम्र करीब 37 वर्ष के रूप में हुई। इन दोनों शवों को पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेजा गया। सम्बन्ध में टीमें गठित कर दोनों मृतकों के घरों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं मृतकों के बारे में जानकारियां प्राप्त की गई। सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन करने पर ज्ञात हुआ कि मृतिका हेमलता उपरोक्त  26 नवंबर की  सुबह 05.18 बजे रोज की भांति घर से काम करने  निकली थी तथा मृतक संदीप मोहन धस्माना जो रोज की तरह सामान्यतः घूमने निकलते थे, सीसीटीवी फुटेज में अपने घर से समय 04.48 बजे निकलते हुए दिखाई दिये। दोनो शवों का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल से कराया गया, जिसमें डाक्टरों ने दोनों की मृत्य...