Posts

Showing posts from March 26, 2022

राष्ट्रपति ने राजभवन में बोनसाई गार्डन का लोकार्पण किया

Image
देहरादून – राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा प्रथम महिला सविता कोविंद ने रविवार को उत्तराखंड के राजभवन में  बोनसाई गार्डन  के पुनरुद्धार तथा विस्तारीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) तथा राज्य की प्रथम महिला  गुरमीत कौर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राजभवन उत्तराखंड मे  इस पहल की अत्यंत प्रशंसा की एवं राष्ट्रपति भवन में भी इस प्रकार की शुरुआत के किए जाने तथा इसमें राजभवन उत्तराखंड का सहयोग लिए जाने की बात कही। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) की पहल पर राजभवन परिसर में स्थित इस बोनसाई गार्डन को 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विस्तारित किया गया है।गार्डन में लगभग 220 प्रकार के बोनसाई पौधे संरक्षित किए गए हैं, जिनमें फ्लावरिंग बोनसाई, फ्रूट बोनसाई, क्लाइंबरस तथा विभिन्न लुप्तप्राय प्रजाति के बोनसाई पौधे रखें गए हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की परिकल्पना के अनुसार बोनसाई गार्डन में बांस के द्वार (बैंबू गेट) का भी निर्माण किया गया है। राज्यपाल ने इस बोनसाई गार्डन मे...

उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी ऋतु खंडूडी

Image
 देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विधिवत पूजा अनुष्ठान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पिता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह अपने पिता द्वारा दिए गए संस्कारों एवं उनके पद चिन्हों पर चलकर उत्तराखंड राज्य के विकास में अपना अहम योगदान देंगी।         सदन में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अपने कार्यालय कक्ष का विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन के साथ शुभारंभ किया। इस दौरान  ऋतु खंडूडी ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की विधिवत  कार्यों के शुभारंभ के दौरान विधानसभा के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने नए स्पीकर को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 29 मार्च से आहूत होने वाले पंचम विधानसभा के प्रथम सत्र की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।       ...

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा फर्स्ट लेडी सविता कोविंद का उत्तराखंड दौरा

Image
   देहरादून – राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के उत्तराखंड आगमन पर शनिवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि)  ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, जीओसी मेजर जनरल संजीव खत्री, कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार, डीआइजी गढ़वाल के एस नगन्याल भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा फर्स्ट लेडी सविता कोविंद के उत्तराखंड आगमन पर  राज्य की प्रथम महिला  गुरमीत कौर ने राजभवन देहरादून में उनका स्वागत किया | इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी देहरादून डा आर राजेश कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जन्मेजय खंडूरी भी उपस्थित थे।