Posts

Showing posts from April 3, 2018

दो दिवसीय नृत्य की कार्यशाला का हुआ आयोजन

Image
देहरदून-बच्चों की शिक्षा पर कार्य करने वाली संस्था ‘प्रतिष्ठा फाउंडेशन’ ने अपने सुभाषनगर स्थित सेंटर में बच्चों के लिए दो दिवसीय नृत्य की कार्यशाला का आयोजन किया!  कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नृत्य की बारीकियां सिखाना तथा बच्चों को पढाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों के प्रति रुझान बढ़ाना था!  इस कार्यशाला को एक निजी डांस अकादमी के ट्रेनर अर्पित दिवाकर के द्वारा संचालित किया गया! अर्पित इससे पहले भी संस्था के बच्चों को डांस की बारीकियां सीखा चुके है! अर्पित ने बच्चों को डांस की अलग-अलग विधाओं के बारे में बताया और बच्चों को कार्यशाला में कुछ स्टेप्स भी सीखाएं! कार्यशाला में बच्चों ने काफी ध्यान से सब कुछ सीखा और रुचिपूर्ण तरीके से विधाओ के बारे में अर्पित से कई प्रश्न भी पूछे , जिनका जवाब अर्पित ने बच्चों को दिया! इस अवसर पर ट्रेनर अर्पित दिवाकर ने संस्था के कार्यों की काफी सराहना करी, और वादा भी किया की वे आगे भी संस्था के बच्चों के लिए ऐसी कार्यशालाएं संचालित करने में सहायता करेंगे!अंत में संस्था के उपाध्यक्ष प्रांजल शर्मा ने ट्रेनर अर्पित को धन्यवाद देते हुए जानकारी दी की क

केदारनाथ में सेना हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

Image
रूद्रप्रयाग-केदारनाथ में सेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार सभी छह लोग सुरक्षित हैं। हेलीकाप्टर में दो पायलट और 4 अन्य क्रू मेम्बर सवार थे। पायलट को आई हल्की चोटें आई हैं। आज सुबह हेलीकॉप्टर चारधाम हेलीपैड (गुप्तक़ाशी) से मशीनें लादकर केदारनाथ के किए रवाना हुआ था सूचना के मुताबिक़, आज सुबह क़रीब नौ बजे केदारनाथ में सेफ़ हाउस के समीप लेंडिंग के दौरान एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ग़नीमत यह रही कि हेलीकॉप्टर हेलीपैड के पास ही सुरक्षित स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के बाद आनन-फ़ानन में चालक दल के सदस्य और अन्य क्रू मेम्बर हेलीकॉप्टर से बाहर निकले। इस बीच हेलीकॉप्टर से धुआं निकलने लगा। इन दिनों हेलीकॉप्टर के ज़रिए केदारनाथ में सिंचाई विभाग के निर्माण कार्य के लिए मशीनें पहुँचाई जा रही थी। केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्य के तहत बाढ़ सुरक्षा के कार्य चल रहे हैं। आज सुबह मशीनों को लेकर एमआई-17 हेलीकाप्टर ने चारधाम हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी और लेंडिंग के समय हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया।