Posts

Showing posts from February 22, 2018

शब्दों का उच्चारण स्पष्ट हो

Image
देहरादून - दून विश्वविद्यालय के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार के मुख्य अतिथि डा. बी. बी भट्ट, निदेशक, ए.आई.आर (ऑल इंडिया रेडियो) ने छात्रों को रेडियो प्रसारण से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेडियो कार्यक्रम बनाने के लिए भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। शब्दों का उच्चारण स्पष्ट होना चाहिए, साथ ही सही शब्दों का चयन, दर्शकों की जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता और संदेश के मुताबिक शब्दों का इस्तेमाल बेहद जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि ए.आई.आर के रेडियो प्रसारणों का उद्देश्य आसान भाषा में सभी श्रोताओं तक संदेश पहुंचाना है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्व संवाद केंद्र के निदेशक विजय कुमार ने कहा कि मीडिया की दुनिया में तेजी से परिवर्तन आ रहे हैं। पत्रकारिता का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और उसके गौरवशाली इतिहास को सामने लाना भी होना चाहिए। उन्होंने विभिन्न पौराणिक कहानियों के पात्रों के जरिए समकालीन पत्रकारिता के दौर को समझाने की कोशिश की। मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राजेश कुमार ने कहा कि भारतीय सं...

उ0 प्र0 के हिस्से को राज्य में मिलाने का विरोध

Image
देहरादून --उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की वरिष्ठ नेताओं की बैठक दल के केंद्रीय अध्यक्ष  दिवाकर भट्ट  की अध्यक्षता में बीजापुर अतिथि गृह देहरादून में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य मुद्दा प्रदेश की स्थायी गैरसैंण, स्थानीय निकाय चुनाव,एवम संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान पर चर्चा एवम रणनीति बनी।बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 फरवरी को उत्तराखंड क्रान्ति दल का वरिष्ठ नेताओं का एक शिष्टमंडल  राज्यपाल  को मिलेगा जिसमे ज्ञापन के माध्यम से उत्तराखंड राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैण वित्तीय सत्र में घोषित किया जाय व् अब उत्तराखंड राज्य की सीमा से छेड़छाड़ न किया जाय जिसमे उ0 प्र0 के हिस्से को राज्य में मिलाने का विरोध किया जाना ज्ञापन के माध्यम से दिया जाना है। बैठक में  यह भी निर्णय लिया गया कि गैरसैंण में होने वाले उत्तराखंड सरकार का वित्तिय सत्र 20 मार्च को सरकार का घेराव किया जाना है इसलिए यूकेडी राज्य भर सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण 20 मार्च  को गैरसैंण कूच करेगा। निकाय चुनाव के लिए प्रत्येक जनपद से संचालन समितियो का गठन स्थानीय स्तर पर बनाया जाना है।जो प्रत्याशि...

प्रतिभा को दरकार सरकार से प्रोत्साहन की

Image
देहरादून-- ऑटो चालक सतीश पाल कड़ी मेहनत मशक्कत के साथ काम करने के बाद अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वही उसकी बेटियां दौड़ के मैदान में अव्वल आती हैं मगर सतीश पाल की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह बच्चों के खेल पर ज्यादा रुपया खर्च कर सके आज देहरादून के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान सतीश पाल की आंखें नम हो गई और उन्हें इस बात की मलाल है कि उनकी बेटियां दक्षिण एशियाई देश की चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतकर आई लेकिन ना तो खेल विभाग ने उनका स्वागत किया और ना ही खेल मंत्री ने सम्मानित करने की सोची वही खेल मंत्री बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं मगर जहां यह बेटियां गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतकर आई हैं तो उन को सम्मानित करने की तो रही उनके स्वागत तक भी नहीं किया गया। और अभी खेल महाकुंभ किया गया जिसमें मंत्री प्रतिभाशाली बच्चों को तलाश रहे थे लेकिन इन बच्चों को भी मंत्री को देखना चाहिए। खेल प्रतिभाएं उत्तराखंड सरकार के द्वारा उपेक्षा किए जाने से बेहद आहत हैं।  नेपाल में विगत 16 से 18 फरवरी को संपन्न हुए साउथ एशियन रूरल गेम्स जिसमें दक्षिण एशियाई देशों भारत न...

छात्र छात्राओं ने उत्तराखंडी पोशाक पहनकर डिग्री ग्रहण की

Image
देहरादून-- उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार किसी विश्वविद्यालय ने उत्तराखंडी पोशाक का चलन शुरु किया। राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावतने एचएनबी उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में उत्तराखंडी पोशाक कर छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित की वही छात्र छात्राओं ने भी उत्तराखंडी पोशाक पहनकर डिग्री ग्रहण की।  राज्यपाल ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थी के लिए अविस्मरणीय होता है। डिग्री प्राप्त करने के बाद समाज के प्रति नई जिम्मेवारियां भी आ जाती हैं। राज्यपाल ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में काफी तकनीकी परिवर्तन आए हैं। आज जमाना रोबोटिक्स, नेनोमेडिसीन और जेनेटिक इंजीनियरिंग का है। मेडिकल व्यवसाय में सफल होने के लिए नवीनतम तकनीक  को अपनाने के लिए तत्पर रहना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि मेडिकल केयर में मानवीय दृष्टिकोण को महत्व दिए जाने की आवश्यकता है। मरीज की मुस्कुराहट से बढ़कर कोई संतुष्टि नहीं हो सकती है।राज्यपाल ने कहा कि कठिन भौग...

गोबर के लट्ठे व गमले आदि भी बनाये जा सकते है

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सचिवालय में गौ-सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष  राजीव गुप्ता ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने गौ सेवा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न गौशालाओं में गोबर गैस को सी.एन.जी. में परिवर्तित कर सिलेंडर में भरने आदि का कार्य संचालित हो रहा है। उसकी तकनीक यदि उत्तराखण्ड को भी उपलब्ध हो जाए, तो इससे ऊर्जा की बचत के साथ ही गौशालाओं की आय के संसाधनों में भी वृद्धि हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में एक किसान द्वारा अपनी 250 गायों की गौशाला में दुग्ध उत्पादों के प्लांट के साथ ही गोबर गैस का प्रोसेसिंग प्लांट भी लगाया गया है, जिससे उनके द्वारा 85 घरों को प्रतिदिन दो घंटा गैस उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को गौ सेवा से जोड़ने के लिये गौ-मूत्र, गोबर, दुग्ध उत्पादों की प्रोसेसिंग, आधुनिक तकनीक का उपयोग कर इसे आय का कारगर साधन बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में केवल श्रीकृष्ण गौश...

आम जनता भाजपा- काँग्रेस की नीतियों से त्रस्त

Image
 देहरादून--आम आदमी पार्टी महानगर देहरादून द्वारा आगामी नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत पटेल रोड स्थित जिला प्रदेश कार्यालय पर एक "सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम" का आयोजन हुआ जिसमें देहरादून के विभिन्न क्षेत्रो से आऐ युवाओं ने विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.विदित हो कि आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनावों में उतरने की घोषणा के साथ ही राज्य व नगर में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों व सरगर्मियाें में तेजी आ गयी है. स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुये पार्टी द्वारा सघन "निशुल्क सदस्यता अभियान" चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्थान-स्थान पर कैनोपी लगाकर व एलईडी टीवी के माध्यम से पार्टी की नीतियों व विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है."सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम" के अवसर पर बोलते हुए महानगरअध्यक्ष विशाल चौथरी  ने कहा कि उत्तराखण्ड की आम जनता भाजपा- काँग्रेस की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है. उत्तराखण्ड गठन के 17 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात भी आज तक राज्य की जनता मूलभूत आवश्कता...