शब्दों का उच्चारण स्पष्ट हो
देहरादून - दून विश्वविद्यालय के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार के मुख्य अतिथि डा. बी. बी भट्ट, निदेशक, ए.आई.आर (ऑल इंडिया रेडियो) ने छात्रों को रेडियो प्रसारण से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेडियो कार्यक्रम बनाने के लिए भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। शब्दों का उच्चारण स्पष्ट होना चाहिए, साथ ही सही शब्दों का चयन, दर्शकों की जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता और संदेश के मुताबिक शब्दों का इस्तेमाल बेहद जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि ए.आई.आर के रेडियो प्रसारणों का उद्देश्य आसान भाषा में सभी श्रोताओं तक संदेश पहुंचाना है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्व संवाद केंद्र के निदेशक विजय कुमार ने कहा कि मीडिया की दुनिया में तेजी से परिवर्तन आ रहे हैं। पत्रकारिता का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और उसके गौरवशाली इतिहास को सामने लाना भी होना चाहिए। उन्होंने विभिन्न पौराणिक कहानियों के पात्रों के जरिए समकालीन पत्रकारिता के दौर को समझाने की कोशिश की। मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राजेश कुमार ने कहा कि भारतीय सं...