Posts

Showing posts from October 18, 2021

रायवाला ग्राम में नदी के बीच टापू में फंसे लोग

Image
 देहरादून-- जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा एस डी आर एफ को सूचित किया गया  कि रायवाला टिहरी फार्म के पास कुछ मकानों में पानी भर गया है। उपरोक्त सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से  उप निरीक्षक चंदन सिंह बोरा  के हमराह टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची  जहाँ मौके पर जिला पुलिस भी मौजूद थी।  टीम प्रभारी द्वारा बताया कि लगभग 25  लोग रायवाला ग्राम में गंगा  नदी   में टापू में फंसे थे । इन लोगो का डेरा नज़दीक ही था व ये लोग अपने पशु चराने नदी किनारे गए थे ।अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से टापू में ही फंस गए। एस डी आर एफ द्वारा समय पर पहुचकर सभी  को सुरक्षित निकाल लिया गया है । नदी में बहाव अत्यधिक तेज़ होने के कारण रेस्क्यू कार्य काफी दिक्कतें आयी। परन्तु एस डी आर एफ के जाबाज़ जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बेहद कठिन रेस्क्यू कर सभी को  सुरक्षित स्थान पहुचाया व उनको राहत किट भी वितरित की गई।

दिया रुपया उघर मांगने पर बदले में मिली मौत

Image
देहरादून –पारेश्वर प्रसाद शर्मा पुत्र स्व0 सतेश्वर प्रसाद शर्मा नि0 जीवनवाला पो0औ0 फतेहपुर टांडा तहसील डोईवाला दे0दून ने एक लिखित तहरीर दी कि 31अगस्त 21 को लगभग 5 से 6 बजे के बीच मेरे चाचा सुभाष चन्द्र शर्मा रोज की तरह घूमने जीवनवाला, अठूरवाला रोड पर घर से निकले थे। देर रात तक उनका इंतजार करने पर भी वह घर वापस नहीं आए तब से परिवार द्वारा उनको आस-पड़ोस एवं रिश्तेदारों के यहां ढूंढने की कोशिश की दूरभाष पर भी दूर के रिश्तेदारों  से बात की परंतु उनका कहीं पता नहीं चल पा रहा है उनका मोबाइल नम्बर भी कल रात से ही स्विच ऑफ आ रहा है। वादी की लिखित तहरीर पर गुमशुदगी संख्या: 21/2021 गुमशुदा सुभाष चन्द शर्मा उपरोक्त पंजीकृत की गई। जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी लालतप्पड के सुपुर्द की गयी । जांच के दौरान अपहरण का सन्देह होने पर  11 सितंबर 21को गुमशुदगी  मु0अ0सं0 223/2021 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात तरमीम किया गया। सीडीआर/ सीसीटीवी फुटेज को दखने पर जानकारी मिली कि 30 अगस्त 21 को  गुमशुदा सुभाष चन्द्र शर्मा अपने दोस्त व अभियुक्त विजय जोशी पुत्र स्व0 दर्शन लाल जोशी निवाली जीवनवाला के घर ...

भारी बारिश के अलर्ट पर मुख्यमंत्री अधिकारियों व जिलाधिकारियों से स्थिति की जानकारी ले रहे हैं

Image
 देहरादून – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर राज्य में भारी बारिश से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों के विषय में जानकारी ली एवं केंद्र सरकार द्वारा राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश में अतिवृष्टि की स्थिति की जानकारी ली।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही वर्षा का लगातार जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने फोन के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से जनपदों में बारिश की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में बारिश की स्थिति एवं आवागमन की स्थिति की प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट दी जाए। प्रशासनिक अमले पहले ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर अलर्ट मोड पर है।  मुख्यमंत्री  ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से भी सावधानी बरतने की अपील की है।  मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज प्रदेश के 01 से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की आप...