जिलाधिकारी ने मानसिक चिकित्सालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश
देहरादून- जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा सेलाकुई अवस्थित राजकीय मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहां रह रहे मानसिक रोगियों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए वहां मानसिक रोगियों के लिए दी जाने वाली दवाईयों की स्टाक पंजिका का भी निरीक्षण किया तथा दवाईयों की उपलब्धता तथा क्रय किये जाने वाली दवाईयों के सम्बन्ध में भी जानकारी चाही गयी। जिलाधिकारी द्वारा मानसिक रोगी महिला पुरूष वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्हे उपलब्ध कराये जा रहे भोजन के बारे में विस्तार से जानकारी चाही गयी तथा चिकित्सालय के रसाई-घर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची । उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों केा निर्देश दिये हैं कि जो रोगी चिकत्सालय में उपचारार्थ हें उनका विशेष ख्याल रखते हुए समय-2 पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयां उपलब्ध की जायें, ताकि वह ठीक हो सके। उन्होने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के उपर चिकित्सालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसमें दीमागी हालत से क...