Posts

Showing posts from January 31, 2018

जिलाधिकारी ने मानसिक चिकित्सालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश

Image
देहरादून- जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा सेलाकुई अवस्थित राजकीय मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहां रह रहे मानसिक रोगियों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए वहां मानसिक रोगियों के लिए दी जाने वाली दवाईयों की स्टाक पंजिका का भी निरीक्षण किया तथा दवाईयों की उपलब्धता तथा क्रय किये जाने वाली दवाईयों के सम्बन्ध में भी जानकारी चाही गयी। जिलाधिकारी द्वारा मानसिक रोगी महिला पुरूष वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्हे उपलब्ध कराये जा रहे भोजन के बारे में विस्तार से जानकारी चाही गयी तथा चिकित्सालय के रसाई-घर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची । उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों केा निर्देश दिये हैं कि जो रोगी चिकत्सालय में उपचारार्थ हें उनका विशेष ख्याल रखते हुए समय-2 पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयां उपलब्ध की जायें, ताकि वह ठीक हो सके। उन्होने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के उपर चिकित्सालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसमें दीमागी हालत से क...

विधानसभा अध्यक्ष ने संजय झील का निरीक्षण किया

Image
ऋषिकेश -  ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार रोड ऋषिकेश में ' संजय झील'  के सौंदर्यीकरण के लिए  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल  डीएफओ देहरादून एवं उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ने संयुक्त रुप से संजय झील का निरीक्षण किया । निरीक्षण किया के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश में तीर्थाटन के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से  संजय झील को विकसित किया जाएगा ।अग्रवाल ने कहा कि संजय झील प्राकृतिक रूप से अत्यंत सुंदर हैऔर इस के सौंदर्यीकरण से स्थानीय लोगों को रोजगार,  बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक सुंदर रमणीक स्थान देखने को मिलेगा अग्रवाल ने कहा है कि शहर के बीच में इस प्रकार के स्थान को विकसित करने से तीर्थाटन  एवं पर्यटन  को बढ़ावा मिलेगा साथ ही  अध्यात्म के साथ-साथ  पर्यटन भी इस स्थान का लुफ्त उठा सकेंगे ।    अग्रवाल ने  डीएफओ देहरादून एवं उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देशित करते हुए कहा है कि  संजय झील के  सौंदर्यकरण की कार्य योजना तै...

राज्यपाल ने नैनीझील झील का निरीक्षण किया

Image
 नैनीताल-- राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने नैनीताल में  अधिकारियों के साथ गर्वनर बोट हाउस क्लब से नैनीताल झील का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नैनीझील नैनीताल के साथ ही प्रदेश व देश की धरोहर है। नैनीताल शहर का अस्तित्व ही झील से है। उन्होंने कहा कि गतवर्ष गर्मियों में नैनीझील का जल स्तर काफी कम हो गया था जो चिन्तिनीय है। गतवर्ष की भांति झील का जलस्तर कम न हो इसके लिए जनजागरूकता का प्रसार करने के साथ ही जल संरक्षण पर ध्यान दिया जाय। राज्यपाल ने कहा कि जल ही-जीवन है, इसलिए पानी की बर्वादी कतई न हो इसके प्रयास हाने चाहिए। यदि जल सरंक्षण में सभी सहयोग करेंगे तो इसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे।राज्यपाल ने झील निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलसरंक्षण हेतु स्लोगन, पम्पलेट, साईन बोर्ड के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाय। साथ ही वर्षा जल संग्रहण पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने नैनीझील संरक्षण कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। आयुक्त चन्द्रशेखर भट्ट ने राज्यपाल को अवगत कराया कि  नैनीताल शहर के घर के छतों का सीवरेज में जाने वाले वर्षा जल को अब अभ...

दून बुक बैंक को उत्तराखंड के गवर्नर के के पाल ने सराहना की

Image
देहरादून- बच्चों की शिक्षा में मददगार बनने के लिए राज्य शिक्षा विभाग के सहयोग से एक मॉल द्वारा चलाए गए कैंपेन  दून बुक बैंक को उत्तराखंड के गवर्नर  के के पाल ने सराहना की है और इस कैंपेन को अपना पूरा समर्थन दिया है | गवर्नर के के पाल ने एक लिखित सन्देश जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है |इससे पहले शिक्षा मंत्री  अरविन्द पाण्डेय के साथ साथ एडीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार, एस एस पी निवेदिता कुकरेती, मशहूर लेखिका जसकिरन चोपरा जैसे लोगों ने भी दून बुक बैंक आकर किताबें दान की और अपना समर्थन दिया |गौरतलब है कि एक मॉल और राज्य शिक्षा विभाग ने बीते दिनों  दून बुक बैंक कैंपेन की शुरुआत की है, जिसके तहत शहर भर से साढ़े पांच लाख किताबें एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | कैंपेन का शुभारम्भ स्वयं शिक्षा व खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने किया था और सभी लोगों से इसे सफल बनाने की अपील भी की |इसी श्रृंखला में राज्य के गवर्नर  के के पाल ने भी  कार्यालय से एक लिखित सन्देश जारी और इस कैंपेन की तारीफ़ की | सन्देश में गवर्नर  के के पाल ने कहा कि, “बच्चों की शिक्षा को...

कांग्रेसजनों ने संत रविदास के चित्र पर माल्यर्पण किया

Image
देहरादून-- संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेसजनों ने  रविदास के चित्र पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया।प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने कहा कि भारत के कई संतों ने समाज में भाईचारा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है, ऐसे संतों में संत रविदास का नाम अग्रगण्य है। समाज में फैली बुराईयों को दूर करने के प्रति अग्रसर रहे हैं। उन्होंने अपनी अनेक रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी लोकवाणी अद्भुत थी जिसका मानव धर्म और समाज पर अमिट प्रभाव पड़ता है। समाज में फैली छुआ-छूत, ऊंच-नीच दूर करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बचपन से ही रविदास जी का झुकाव संत प्रवृत्ति की ओर था। उनकी दी हुई पंक्तियां ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ ’ मनुश्य को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्रदान करती है। इस अवसर पर प्रदेश उपाघ्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, सूर्यकान्त धस्माना, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी,  कै0 बलवीर सिंह रावत, मनीष नागपाल, जिलाध्यक्ष पौड़ी कामेष्वर राणा, दीप ...

मैला ढोने वाले मैनुअल स्कैवेंजरों को शत प्रतिशत समाप्त करें-आर्य

Image
नई दिल्ली-प्रदेश के समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, पिछड़ा क्षेत्र विकास मंत्री यशपाल आर्य ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चन्द्र गहलौत की बैठक में प्रतिभाग किया। समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा हाथ से मैला ढोने वाले मैनुअल स्कैवेंजरों के राष्ट्रीय सर्वेक्षण पर चर्चा करने के उद्देश्य से केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  थावर चन्द्र गहलौत के सम्मुख ब्यौरा रखा।  इस बैठक में यशपाल आर्य ने उत्तराखण्ड का पक्ष रखते हुए देहरादून , हरिद्वार, रूद्रपुर, काशीपुर एवं हल्द्वानी के नगर निगमों एवं प्रदेश के अन्य शहरी इलाको में मैनुअल स्कैवेंजिगं को शत प्रतिशत समाप्त करने हेतु तथा कूड़ा-करकट एवं मानवीय अपशिष्टों के निस्तारण हेतु उपकरणों एवं आधुनिक ट्रीटमेंट प्रणालियों के महत्तव पर उत्तराखण्ड का पक्ष रखते हुए केन्द्रीय सहायता की मांग की।यशपाल आर्य ने थावर चन्द्र गहलौत केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से अलग से मुलाकात कर आर्थिक रूप से पिछड़े हुए विद्यार्थियों हेतु डाॅ0 अम्बेडकर ...