राज्य आन्दोलनकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया
देहरादून – उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 09 -नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप मेें मनाया गया। राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा सुबह 10-बजे शहीदों नमन कर पुष्प चढाकर श्रद्धांजली दी गई तत्पश्चात सभी ने एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी साथ हीं सास्कृतिक उत्सव व जन गीतों में राज्य आंदोलनकारियों व उनके बच्चो द्वारा अलग अलग गीत व भजन संगीत के माध्यम से सभी ने अपनी प्रस्तुति दी। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान एवं संचालन प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी धीरेन्द्र प्रताप एवं प्रमिला रावत के द्वारा किया गया। राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आज राज्य स्थापना दिवस के सुअवसर पर तीस राज्य आन्दोलनकारियों को उनके योगदान व बेहतरीन कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया व कई मातृ शक्ति को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया एवं बच्चों को भी प्रोत्साहन के लिए प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। जगमोहन नेगी व प्रदीप कुकरेती ने कहा कि आगे भविष्य में भी हम अपनी मातृ शक्ति व राज्य आन्दोलनकार...