Posts

Showing posts from October 27, 2020

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला गिरफ्तार

Image
 देहरादून – एक भाई ने थाने में तहरीर देकर बताया कि आज मंगलवार को सोनू पुत्र पुत्र रामकिशन निवासी नवाबगढ़ थाना विकासनगर मेरी नाबालिक बहन को  बहला-फुसलाकर  भगा ले गया हैं।  प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा 363/366A आईपीसी व धारा 7/8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया हैैं। अभियोग की विवेचना महिला उप निरीक्षक अक्षु रानी थाना सहसपुर द्वारा की जा रही हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित व ब्रीफ कर क्षेत्र में रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया है साथ ही अभियोग में नामजद अभियुक्त सोनू को आज बरोटीवाला चौक से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।  

स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया

Image
 देहरादून–ऑपरेशन सत्य" के अन्तर्गत जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे।थानाध्यक्ष रायपुर के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने को थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया जा रहा हैं। सोमवार की रात को गठित पुलिस टीम द्वारा अमन विहार ब्रह्मा वाला खाला के पास से अभियुक्त मिजानूर उम्र 19 वर्ष पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम कोटकादर थाना रायपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को 12 ग्राम स्मैक  के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।    

नरेश बंसल ने राज्यसभा के लिए विधानसभा में नामांकन दाखिल किया

Image
 देहरादून – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री नरेश बंसल द्वारा उत्तराखण्ड से राज्यसभा के लिए विधानसभा में नामांकन दाखिल किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत व अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।