Posts

Showing posts from August 27, 2023

दून में अव्यवस्थित तारों को करे ठीक नहीं तो कंपनियों पर लगेगा आर्थिक दंड

Image
 देहरादून –  प्राय देखा गया है कि शहर में बिजली की खम्बो, पेड़ों से झूलते हुए तारों के झुरमुट शहर की सुंदरता बिगाड़ने के साथ-साथ खतरा भी उत्पन्न करते रहते हैं नगर निगम देहरादून ने  इन अनावश्यक तारों को हटाने की कयावद शुरू कर दी है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त मनुज गोयल ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न सेवा प्रदाता कंपनियां के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में रिलायंस जियो, स्काई नैट, देहरादून इन्डेक्स सोल्यूशन्स, एअरटेल, बी एस एन एल तथा आई टी डी ए सहित अन्य कम्पनीयो के प्रतिनिधि उपस्थित थे। नगर आयुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को शहर में अनावश्यक झूलते हुए तार अति शीघ्र हटाने के सख्त निर्देश दिए। अक्सर बिजली या टेलीफोन के खम्बो में झूलता दिखता तारों का मकड़ जाल केवल टीवी या इंटरनेट नेटवर्क प्रदान करने वाली कंपनियों के द्वारा फैलाया होता है। लोगों के द्वारा अक्सर घर बदलने अथवा सेवा प्रदाता कंपनी बदल दिए जाने से  कंपनियां वहां से तारों को नहीं हटाती अपितू नया कनेक्शन देने पर नई तारें डाल दी जाती हैं जिससे तारों का झुरमुट बिजली के तारों के साथ झूलता हुआ दिखाई द...

फर्जी रजिस्ट्री घोटाला पकड़ा गया नामी वकील करोड़ों की हेरफेर

Image
देहरादून –अभियुक्त की मिलीभगत व धोखाधड़ी की नियत से आपराधिक षडयन्त्र रचकर उप निबंधक कार्यालय प्रथम द्वितीय जनपद देहरादून में भिन्न-भिन्न भूमि विक्रय विलेख से सम्बन्धित धारित जिल्दों के क्रमश: (विलेख सं0 2719/2720 वर्ष 1972, विलेख सं0 3193, विलेख सं0 3192, विलेख सं0 545 वर्ष 1969 विलेख सं010802/10803 ) के साथ छेड़छाड़ कर अभिलेखो की कूटरचना करना के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून पर मु0अ0सं0 281/2023 धारा 420/120बी/467/468/47 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया। गया था। पुलिस ने रिंग रोड में 50 से अधिक रजिस्ट्रियों का अध्ययन कर सभी लोगों से पूछताछ की तथा पूछताछ में कुछ प्रॉपर्टी डीलर के नाम प्रकाश में आये जिनसे गहन पूछताछ में उक्त फर्जीवाड़े में कई लोगों के नाम प्रकाश में आये गठित टीम द्वारा कई संदिग्धों के विभिन्न बैंक अकाउण्ट का भी अवलोकन किया गया जिसमें करोड़ो रुपयों का लेन-देन होना पाया गया। इन लोगो द्वारा बनाये गये दस्तावेजों को रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त करने पर कई फर्जीवाड़े का होना भी पाया गया। मुकदमा में पूर्व में ही अभियुक्त मक्खन सिंह, सन्तोष अ...

गरुड़चट्टी मार्ग पर कानपुर का श्रद्धालु गिरने से घायल हुआ

Image
 रुद्रप्रयाग – पुलिस चौकी लिनचोली  एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गरुड़चट्टी के पास एक श्रद्धालु के पैर में चोट लगने पर घायल अवस्था में है, जिसे अस्पताल पहुँचाये जाने के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम के मुख्य आरक्षी जितेंद्र नेगी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।  घायल श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर से दर्शन करने के उपरांत सोनप्रयाग की ओर जा रहा था व लिनचोली से कुछ किलोमीटर पहले ही शॉर्टकट मार्ग पर चलते समय अनियन्त्रित होकर गिरने से चोटिल हो गया।एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल कानपुर, उत्तरप्रेदश के हर्ष गुप्ता उम्र 31 वर्षीय श्रद्धालु को रेस्क्यू कर लिनचोली अस्पताल में भर्ती कराया गया।