कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एनएसयूआई के अधिकृत उम्मीदवारों की भारी विजय पर उन्हें बधाई दी है।


देहरादून -- कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने जनपद टिहरी के राजकीय महाविद्यालय पौखाल, एवं राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर, जनपद पौड़ी के राजकीय महाविद्यालय चैबट्टाखाल तथा जनपद हरिद्वार के एसएमडी महाविद्यालयों में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनावों में कांग्रेस अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के अधिकृत उम्मीदवारों की भारी विजय पर उन्हें बधाई दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने राजकीय महाविद्यालय पौखाल, एवं राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई के पैनलों की भारी विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र संघ चुनावों में पार्टी के अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के प्रत्याशियों की विजय से पार्टी संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज के समाजिक और राजनैतिक परिपेक्ष में युवा वर्ग का विशेष स्थान है तथा जिस प्रकार राजनीति स्वार्थों की ओर जा रही है युवा पीढ़ी के नौजवान उसे नई दिशा देने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि युवा पीड़ी किसी भी देश और प्रदेश का भविष्य होती हैं आज नौजवान पीढ़ी का छात्र राजनीति में ही नहीं बल्कि देश और प्रदेश की लोकतांत्रिक राजनीति में भी एक विशिष्ट स्थान है।  प्रीतम सिंह ने सभी महाविद्यालयों के विजयी प्रत्याशियों को पुनः बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने महाविद्यालय में छात्र हितों की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने डाकपत्थर महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित समीर अंसारी को भी बधाई दी। छात्र संघ चुनावों में मिली भारी विजय पर प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, महामंत्री विजय सारस्वत, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, डाॅ0 संजय पालीवाल, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, मुख्य समन्वयक राजेन्द्र शाह, पूर्व मंत्री अजय सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, सचिव गिरीश पुनेड़ा,  डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, दीप बोहरा, अमरजीत सिंह आदि ने भी छात्र संगठन एनएसयूआई एवं विजयी छात्रों को बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार