Posts

Showing posts from December 12, 2022

देवप्रयाग के पास स्विफ्ट कार गिरी खाई में असिस्टेंट बैंक मैनेजर की मौत

Image
 टिहरी – देवप्रयाग थाने ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि बछेलीखाल के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें राहत एवं बचाव कार्य को टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट ब्यासी से एस डी आर एफ टीम HC प्रेम बिष्ट के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर देखा गया कि एक स्विफ्ट कार (UK07 AN 5419) अनियंत्रित होने से लगभग 150 मीटर नीचे खाई में स्विफ्ट कार गिरी हुई है इस में एक व्यक्ति सवार था जो देवप्रयाग से देहरादून आ रहा था।  एस डी आर एफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक अपनी पहुँच बनाई। वाहन सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम ने मृतक शरद कुमार शर्मा पुत्र स्व0 शिव चरण शर्मा (असिस्टेंट बैंक मैनेजर SBI), निवासी:- बंजारावाला का शव वाहन से निकालकर रोप व बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।   

सड़क पर बिना फिटनेस तथा ओवरलोड वाहन बंद होने से जाम लगा तो होगा स्वामी पर मुक़दमा दर्ज

Image
 देहरादून – सोमवार सुबह वाहन संख्या UP15CT-3820 जो कि डोईवाला की तरफ से देहरादून शहर की ओर आ रहा था जिसका की मोहकमपुर फ्लाईओवर के बीचो - बीच एक्सेल टूट जाने के कारण वाहन फ्लाईओवर पर ही खड़ा हो गया। ट्रक में ओवरलोड ईंटें भरी हुई थी तथा कई घंटों तक ट्रक  खराब स्थिति में खड़ा रहा, जिससे कि राष्ट्रीय राजमार्ग अनावश्यक अवरुद्ध रहा तथा अन्य राहगीरों और वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। चूंकि  राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशिष्ट / अति विशिष्ट महानुभाव का आवागमन बना रहता है साथ ही  हाईवे देहरादून - हरिद्वार पर AIIMS / हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट आने - जाने वालों का मुख्य मार्ग है ।  तथा देहरादून शहर की हरिद्वार / अन्य क्षेत्रों से सम्पर्क का मार्ग हे।ट्रक के चालक सतीश से नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा संपर्क करने पर यथाशीघ्र  ट्रक को फ्लाईओवर से हटाए जाने को कहा गया, परंतु  ट्रक चालक द्वारा राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था बाधित होने के प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया गया।  ट्रक चालक / स्वामी के द्वारा सार्वजनिक मार्ग को बाधित कर लोक मार्ग पर आदेशों का उल्...

गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की अवैध सम्पत्ति अब होगी सीज़:- डीआईजी गढ़वाल

Image
देहरादून – पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल ने पुलिस लाइन देहरादून में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में डी आई जी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए की   अपराध होने से पहले ही उसे रोकने पर काम करें, साथ ही आदतन अपराधियों की कुंडली खंगालते हुए उनके खिलाफ गुण्डा, गैंगस्टर की कार्यवाही में तेजी लाएं। विगत एक दो वर्षों की लम्बित शिकायतओं  का निस्तारण शीघ्र करें। शिकायतकर्ताओं की शिकायत का निस्तारण का समयबद्ध तरीके से करें, जिससे उनकी समस्या का समाधान समय से हो सके। यदि हम शिकायत या विवेचना का निस्तारण समय से करेंगे तो सही मायने में तभी उन्हें न्याय मिल सकेगा। अपराधियों में पुलिस का भय होना बहुत जरूरी है। बैठक के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पुलिस मुख्यालय व उनके कार्यालय स्तर से वांछित व मफरूर अभियुक्तों की गिरफ्तारी  को चलाये जा रहे अभियानों को प्रार्थमिकता के आधार पर सफल बनाएं। अपने अधिनस्थों को मोटिवेट करें और उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी देते हुए सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित कर अच्छी पुलिसिं...

पिथौरागढ़ के बन्दर लीमा में अर्टिगा कार खाई में गिरी महिला हुई घायल

Image
 पिथौरागढ़ –  जनपद नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ से एसडीआरएफ को सूचित कराया गया कि बंदर लीमा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें एक युवती फंसी हुई है जिसको रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की आवश्यकता है। इस सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ASI रवि रावत के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने एस डी आर एफ टीम को बताया गया कि उक्त कार अर्टिगा (UP14CM 0109) में दो लोग सवार थे जो कि धारचूला से पिथौरागढ़ की तरफ आ रहे थे, अचानक नियंत्रण बिगड़ने के कारण कार खाई में गिर गयी। वाहन चालक पहले ही निकलकर बाहर आ गया था जबकि युवती गाड़ी में ही फंसी हुई थी।    एस डी आर एफ टीम ने रोप की सहायता से 80 मीटर गहरी खाई उतरकर कड़ी मशक्कत से गीता राजपूत, उम्र 28 वर्ष, निवासी दिल्ली  को कार से बाहर निकाला व पूर्ण सुरक्षा के साथ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।