Posts

Showing posts from November 14, 2018

ही ही ही मार देली रिंकिया के पापा

 मनोज तिवारी ने आते ही मंच से कुछ देर भाषण देने के बाद भोजपुरी गानों के माध्यम से मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा के लिए वोट देने की अपील की अपने अलग अलग  गानों से जनसमूह को रिझाने में कामयाब रहे  सांसद व भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी

भोजपुरी गाने के माध्यम से वोट मांगे मनोज तिवारी ने

Image
देहरादून– अपने निर्धारित समय से देर से आए मनोज तिवारी ने आते ही मंच से कुछ देर भाषण देने के बाद भोजपुरी  गानों के माध्यम से मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा के लिए वोट देने की अपील की अपने अलग अलग  गानों से जनसमूह को रिझाने में कामयाब रहे  सांसद व भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी । स्थानीय निकाय चुनाव के संदर्भ में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में बलबीर रोड पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने कहाकि मेरा उत्तराखंड से आत्मीयता का लगाव है और विधान सभा चुनाव के दौरान भी मैं यहाँ आया था । यह देव भूमि है।स्थानीय निकाय चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं और यदि प्रदेश व निगम में भाजपा सरकारें होंगी तो तालमेल से विकास कार्य तेज़ी से होंगे।जिस तरह विधानसभा में भाजपा विजयी हुई थी वैसे ही निकाय चुनाव में भी जितेगी। दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने छठ के मौके पर  जनसभा में  उपस्थित महिलाओं को छठ के गीत भी सुनाए और अपने गाना गाने के माध्यम से वोट भी मांगे  मनोज तिवारी के गानों पर झूमे भाजपा के ...

बाबा केदार मैं श्रद्धालुओं की रही भरमार

Image
देहरादून–अशोक कुमार,   अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि विगत 07 वर्षों का रिक़ॉर्ड तोड़ते हुए इस वर्ष 7 लाख 32 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। वर्ष 2013 की त्रासदी के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई थी। पिछले वर्षों में उठते-उठते संख्या 4 लाख से ऊपर आ गयी, जबकि 2013 से पहले श्रद्धालुओं की संख्या का औसत आंकड़ा लगभग 5 लाख चल रहा था, 2012 में 5 लाख 73 हजार यात्री आये थे। इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7 लाख 32 हजार यात्री केदारनाथ जी में दर्शन हेतु पहुंचे। ये यात्रा की सफलता का परिचायक है। साथ ही यह भी बताया कि चार धाम यात्रा को सफल बनाने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से सारी व्यवस्थाएं बहुत सुदृढ़ की तथा केदारनाथ रूट व सोनप्रयाग में एसडीआरएफ भी तैनात की गई। साथ ही यात्रा सीजन में यात्रियों की सुरक्षा ,   सुविधा एवं सहयोग आदि हेतु यात्रा रूट पर अस्थाई सीजनल पुलिस चौकियाँ स्थापित कर उन पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त पुलिस बल , क्यूआरटी ,   पीएसी ,   आईआरबी ,   होमगार्डस एवं पीआरडी स्वयं सेव...