Posts

Showing posts from November 20, 2022

खाई में गिरा दिल्ली का युवक

Image
देहरादून– सिटी कंट्रोल रूम, देहरादून से एस.डी.आर.एफ  को सूचना दी गई कि कोलूखेत टोल टैक्स, मसूरी के पास एक व्यक्ति खाई में गिरा गया है। इस सूचना पर एस.डी.आर.एफ पोस्ट सहस्त्रधारा से  मुख्य आरक्षी विजेंद्र कुड़ियाल  तत्काल रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि 100 मीटर गहरी खाई में एक युवक गिरा हुआ है। टीम द्वारा तुरन्त रोप के माध्यम से खाई में उतरकर युवक तक पहुंच बनाई और रोप स्ट्रेचर की मदद से घायल विपुल पुत्र पन्ना लाल निवासी जनकपुरी, नई दिल्ली को सकुशल रेस्क्यू कर  खाई से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

राजस्थान से आये एक बुज़ुर्ग गंगा में डूबा

Image
ऋषिकेश –  थाना लक्ष्मणझूला द्वारा,परमार्थ घाट पर  सुबह एक बुजुर्ग हंशराज खुराना उम्र 80 वर्ष निवासी. आदर्श नगर ,जयपुर  राजस्थान की बहने की सूचना से एस.डी.आर.एफ को सूचित कराया गया। सूचना पर एस.डी.आर.एफ डीप डाइविंग टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च आपरेशन शुरू किया गया।एस.डी.आर.एफ टीम द्वारा परमार्थ घाट से पशुलोक जलाशय तक सभी सम्भावित स्थानों पर डाइविंग, व राफ्ट द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया ।परन्तु, डुबे हुए व्यक्ति का अभी तक कुछ पता नही लग पाया है।