Posts

Showing posts from October 11, 2022

गजा देवप्रयाग मोटर मार्ग पर खाई में गिरा ट्रक एक की मौत एक घायल

Image
 टिहरी – व्यासी चौकी ने एस डी आर एफ को सूचना दी की निगेर के पास एक ट्रक खाई में गिर गया है । ट्रक में सवार लोगों को खाई से रेस्क्यू करने के लिए एस डी आर एफ की आवश्यकता है।इस सूचना पर पोस्ट व्यासी से रेस्क्यू टीम अपने आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के मुख्य आरक्षी सुरेश प्रसाद के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। तहसील गजा थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत गजा देवप्रयाग मोटर मार्ग पर स्थान निगेर, मरोड़ाघाटी के समीप एक ट्रक संख्या यूके- 14सी-1378 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 200 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें कुल 2 व्यक्ति सवार थे। ट्रक देवप्रयाग से गजा खाड़ी मार्ग से टिहरी जा रहा था।जिसमें चालक हरि ओम 24 वर्ष, निवासी- ग्राम बागी, भागीरथीपुरम, तहसील टिहरी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। तथा  रमेश उम्र 28 वर्ष, स्थान- ढूंगीधार बौराड़ी, नई टिहरी घायल अवस्था मे था। जिसे एस डी आर एफ टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर गहरी खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी देवप्रयाग पहुंचाया गया व मृतक के शव को निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

हरिद्वार से पकड़े दो संदिग्धों बांग्लादेश के आतंकी संगठन से निकला कनेक्शन

Image
हरिद्वार– हरिद्वार के ज्वालापुर और सलेमपुर क्षेत्र से पिछले सप्ताह हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों में दो आरोपियों को आज उत्तर प्रदेश में उनके बाकी छह साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पड़ताल में सामने आया है कि इनमें एक बांग्लादेशी है और अलकायदा इंडियन व जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश से जुड़ा है। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि यह संगठन भारत में अपना नेटवर्क फैलाने में जुटा है और इसके लिए संगठनों ने भारत में अप सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल, असम आदि में कट्टर वाले व्यक्तियों में अपनी जड़ें मजबूत की। उसके पश्चात् उत्तर प्रदेश बिहार मध्यप्रदेश (भोपाल) व उत्तराखण्ड के कुछ लोगों को जोड़ते हुए चंदे के नाम पर पर Terror Funds जुटाया। ये अपना नाम बदल कर खुफिया तौर पर रहते हुए कट्टरवादी विचारधारा के व्यक्तियों को जिहाद के लिए अपने सगठन से जोड़ते है। यह बंगलादेशी पुलिस एवं अन्य एजेंसियों से बचने के लिये कुछ खास ऐप का इस्तेमाल करते है और अपने संगठन में जुड़ने वाले नये लोगों को इस ऐप और अपने बातचीत करने के कोड का भी प्रशिक्षण देते है।UPATS द्वारा सहयोगी एजेन्सिया व स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे से पूर्व मुख्यमंत्री ने किया पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण

Image
 रुद्रप्रयाग– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा दौरा।मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को श्री केदारनाथ में पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री केदारनाथ में पधारे साधु-संतों से भेंट भी की।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर श्री केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया।    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत श्री केदारनाथ में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए। सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जाएं। मुख्यमंत्री ने श्री केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से बातचीत भी की।मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मयूर दिक्षित को निर्देश दिये कि यह प्रयास किये जाएं।   श्री केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचने वाले 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं को प्रतिदिन ठहरने की उचित व्यवस्था रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालु देवभूमि का अच्छा संदेश ल