Posts

Showing posts from June 10, 2019

जिलाधिकारी का यात्री के रूप किया गौरीकुण्ड का निरीक्षण

Image
सोनप्रयाग–जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा रविवार की रात्रि को  सोनप्रयाग पार्किंग से एक यात्री के रूप में गुप्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सोनप्रयाग वाहन पार्किंग में वाहनों की पार्किंग के संबंध में पाया गया कि उक्त स्थान पर तैनात होमगार्ड के जवान द्वारा यात्री वाहनों की अनुचित ढंग से पार्किंग कराई जा रही है। डी एम ने  प्राइवेट वाहन से 1.00 बजे से प्रातः 11ः00 बजे  गौरीकुण्ड एवं गौरीकुण्ड घोड़ा पड़ाव का एक यात्री के रूप में गुप्त रूप से निरीक्षण करते हुए रात्रि प्रवास गौरीकुण्ड घोड़ा पड़ाव में किया गया। इस संबंध में पाया गया कि गौरीकुण्ड घोड़ा पड़ाव में रात्रि 1ः00 बजे से केदारनाथ हेतु घोड़े-खच्चरों का संचालन शुरू हो जाता है। घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था देखने पर स्पष्ट हुआ कि जवानों के अभाव में घोड़ा पड़ाव पर अत्यन्त अव्यवस्था फैली हुई है। घोड़े खच्चर के स्वामियों द्वारा घोड़े-खच्चरों को रास्ते पर ही खड़ा किया जाना पाया गया, जिससे यात्रियों को अत्यन्त परेशानियां होनी पायी गईं। इस बीच घोड़ा पड़ाव पर पुलिस होमगार्ड का कोई भी जवान तैनात नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान प्...