Posts

Showing posts from April 14, 2022

टनकपुर बाजार में पेड़ गिरा दो की मौत आठ लोग दबे

Image
चंपावत -  थाना टनकपुर ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि टनकपुर मेन बाजार में बर्मा कॉलोनी में एक बड़ा पेड़ गिर गया है। जिसकी चपेट में कुछ लोग आ गए है जिनके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट टनकपुर से मुख्य आरक्षी राजेंद्र मेहरा के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।एसडीआरए टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि  अत्याधिक आंधी व तूफान होने के कारण पेड़ गिर गया था।  जिसके नीचे 08 लोग दब गए थे। एसडीआरएफ टीम, फायर ब्रिगेड , स्थानीय पुलिस स्थानीय लोगों द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर घायलों को पेड़ के नीचे से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत 02 लोगो के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।घायलों के नाम सुमान पुत्र  नन्हे उम्र 18 वर्ष निवासी टनकपुर।मोहम्मद हनीफ पुत्र हिद्दा उम्र 65 वर्ष।पारस पुत्र अनिल उम्र 18 वर्ष निवासी संजय नगर बरेली। अजय उम्र 15 वर्ष निवासी उधमसिंह नगर।अनिल निवासी टनकपुर चंपावत। ज्वार हुसैन पुत्र मकसूद उम्र 30 वर्ष।मृतकों के नाम मोहित कश्यप पुत्र वेदप्रकाश उम्र 17 वर्ष निवासी स

बढ़ती महंगाई को लेकर महिला कांग्रेसनेत्रियों ने किया टिहरी सांसद के घर का घेराव

Image
 देहरादून –बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेंस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में प्रदेश महिला कांग्रेस नेत्रियों नें आज टिहरी लोकसभा सांसद माला राज लक्ष्मी शाह के आवास का घेराव कर बेतहाषा मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। ज्योती रौतेला नें कहा कि दो दशक के दौरान राज्य की दुर्गति करने वाले यही पाँच साल रहे हैं, इस पर अफ़सोस जताने के बजाय भाजपा बेशर्मी से विकास का ढोल बजा रही है जबकि सच तो यह है कि बीते पाँच साल में प्रदेश का विकास होने के स्थान पर विनाश ज्यादा हुआ है। बेशर्मी के इस प्रहसन को जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होनें कहा इस सत्य से भाजपा मुँह कैसे चुरा सकती है कि देश में ओवरऑल बेरोजगारी दर घटने के बावजूद उत्तराखण्ड में बेरोजगारी दर डबल डिजिट में रही है और इस सत्य को सरकारी एजेंसी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के मुताबिक ही प्रकट कर रही है। बेरोजगारी के मामले में उत्तराखंड और हरियाणा टॉप पर हैं। ये दोनों राज्य भाजपा शासित हैं। आलम यह है कि उत्तराखंड में बेरोजगारी दर शहरी क्षेत्रों में 28 %और ग्रामीण क्षेत्रों में 22.3% है। इससे अधिक निराशाजनक् क्या ह