बंद दुकान में की चोरी पुलिस ने लिया पकड़ा
देहरादून – मंजीत पाल निवासी पाल जन सेवा केन्द्र जैन प्लाट, रायपुर, देहरादून ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि 10 दिसम्बर की रात में अज्ञात चोर ने वादी की जैन प्लाट रायपुर स्थित सीएचसी सेन्टर दुकान का ताला तोडकर 40 हजार रूपये की नगदी व मोबाइन फोन चार्जर, हेड फोन व आधार कार्ड चोरी कर लिया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 537/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना अ0उ0नि0 प्रमोद उनियाल के सुपुर्द की गयी । गठित पुलिस टीमों ने पूर्व में चोरी के अपराधों में गिरफ्तार अभियुक्त का सत्यापन कर उनकी जानकारी एकत्रित की गयी व घटनास्थल के आस-पास व आने जाने वाले मार्गो पर लगभग 01 किलो मीटर के रेडियस में लगे कुल 26 सीसीटीवी फुटैज को चैक किया गया। घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति के दुकान के अन्दर आने व घटना के बाद जाने की फुटैज प्राप्त हुई। प्राप्त फुटेज का सत्यापन कराया गया तो उक्त व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार निवासी भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई, जिस पर सुनील कुमार के घर में दबिश दी गयी तो उनके परिजनों द्वारा बताया गय...