Posts

Showing posts from August 19, 2021

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना के नाम पर एक लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी

Image
 देहरादून – नेहरू कॉलोनी थाना के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या शून्य /21 धारा 420 आईपीसी हुआ 66 आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसमें वादी कुंदन सिंह रावत निवासी मथुरा वाला देहरादून द्वारा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली एजेंसी एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाना तथा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना जिसमें मोबाइल धारक 99 81xxxxxx द्वारा आवेदक को फोन के माध्यम से कॉल कर स्वयं को एसबीआई एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताते हुए आवेदक कुंदन सिंह रावत के क्रेडिट कार्ड को लिमिट ठीक करने के नाम पर क्रेडिट कार्ड से 170685/रुपए की धोखाधड़ी करने संबंधी आरोप अंकित हैं। जिसमें आदेश  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पंजीकृत अभियोग को अपराध क्रमांक पदस्थ किया गया है। प्राप्त चिक के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 345 /21 धारा 420 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत तथा आवंटित किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक  स्वयं करेंगे।

भाजपा महिला मोर्चा का मेरी राखी पुष्कर धामी को

Image
देहरादून – रक्षा बान्धन पर प्रदेश भर में महिलाएं वार्ड स्तर से लेकर बूथ तक महिलाऐं युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को राखी भेजेगी और उन्हें आशीर्वाद देगी।भाजपा मुख्यालय में प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा रक्षा सूत्र मेरी राखी पुष्कर धामी को लेकर बहनों ने मुहिम का शुभारंभ किया। इसमें पूरे प्रदेश एवं मंडल स्तर तक दो-दो संयोजक बनाए गए हैं। मंडल संयोजक सभी बूथो से 2-2 राखी लेकर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा को देंगे और जिला अध्यक्ष राखी प्रदेश कार्यालय में एकत्रित करेंगे। इसके बाद वहां राखी  मुख्यमंत्री  को भेजी जाएगी। इसके साथ प्रदेश की सभी बहनों में भाई पुष्कर सिंह धामी को राखी के पावन पर्व पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के विकास के लिए आशीर्वाद दिया।महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़ ने आह्वान करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हमारे युवा मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी  के नेतृत्व में महिलाओं के लिए बहुत अधिक विकास कार्य लगातार हो रहे हैं। उनकी उन्नति और प्रगति के लिए लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार नई नई योजनाएं दे रही है। अतः प्रदेश की सभी...