Posts

Showing posts from November 30, 2017

मार्शल स्कूल के स्थापना दिवस में मुख्यमंत्री सम्मिलित हुए

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मार्शल स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने स्कूल के छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा स्कूल के मेधावी छात्रों को स्कूल की और से 25 हजार की धनराशि के चैक प्रदान किये। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमने प्रदेश की दो नदियों रिस्पना व कोशी के पुनर्जीवन का लक्ष्य रखा है। रिस्पना नदी देहरादून में सुख गई है तथा कोशी भी सुखने के कगार पर है। इसके लिये ईको टास्क फोर्स का सहयोग लिया जा रहा है। रिस्पना के उदगम स्थल से आठ धाराएं मिलती है, जो देहरादून में आकर सुख गई है। इसे पूनर्जीवित करने के लिये वैज्ञानिक, पर्यावरणविदों, सभी नागरिकों, स्कूली छात्रों व अभिभावकों से इसमें सफाई व वृक्षारोपण का कार्य आगामी माह जुलाई में एक ही दिन में किया जायेगा। जो गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकोर्ड बनेगा। उन्होंने इसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जूनियर ईको टास्क फोर्स भी गठित की जायेगी। जिसमें सभी युवाओं को सम्मलित किया गया। भविष्य का उत्तराखण्ड युवाओं को तय करना है। उन्होंने सभी से उत्तरखण्ड के विकास में स...

मैड संस्था ने रिस्पना नदी मैं फैले कूड़े की सफाई करते

Image
देहरादून-दून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ऐ डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) संस्था ने पर्यटन सचिव उत्तराखंड सरकार दिलीप जावलकर से उनके सचिवालय स्थित दफ्तर में भेंट की और रिस्पना नदी के ऊपर एक क्षेत्र में फैल रहे प्लास्टिक पॉलीथीन, बियर बोतलें इत्यादि कूड़ा सामग्री के बारे में अवगत कराया।मैड ने मुख्यतः यही बात रखी कि युवाओं के बीच रिस्पना के उद्गम स्थल का क्षेत्र और शिखर फॉल का क्षेत्र बहुत लोकप्रिय  हो रहा है और इसके साथ साथ अभी भी वह मानसिक्ता जो आनी चाहिए इन जगहों में जाने के लिए कि कूड़ा करकट वहां न फैलाया जाये, उस मानसिक्ता को आने में देरी हो रही है। बात और बिगड़ जाती है जब यह समझ आता है कि कोई भी सरकारी विभाग अब चाहे वो नगर निगम हो या क्षेत्र के आस पास की ग्राम सभाएं हो, उस जगह की सफाई का ज़िम्मा लेने को तैयार नहीं हैं। नतीजा यह है कि उस पूरे क्षेत्र में एक भी डस्टबिन नहीं है और लोग भी वहीँ कूड़ा फ़ेंक आते हैं। गौरतलब है कि विगत सात वर्षों से रिस्पना पुनर्जीवन के अभियान में मैड संगठन ने न सिर्फ रिस्पना पुनर्जीवन की मुहीम से खुद को जोड़ा हुआ है बल्कि इस कोशिश में भी...

एक लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कौशल विकास की हर क्षेत्र में जरूरत है। एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे। योजनाकारों से लेकर अप्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं तक सभी को इसकी जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आई.टी.आई. और अन्य संस्थाओं में प्रशिक्षक ट्रेनर्स को भी नियमित अपडेट रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रोजगार देने की जिन पर जिम्मेदारी है, वो भी अपडेट रहें। प्रशिक्षण देने के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करते रहें। सरकार का लक्ष्य है कि एक लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि टाटा ट्रस्ट के सहयोग से चमोली और पिथौरागढ में दो आवासीय स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किये गये है। यहां अन्य ट्रेड्स के साथ आपदा प्रबंधन कार्य और हाॅस्पिटैलिटी का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। राज्य में कौशल विकास मंत्रालय भी प्रारंभ कर दिया गया है। उत्तराखण्ड का मानव संसाधन बेहतरीन है। इसमें कौशल विकास को जोड़कर इसका मूल्यवर्द्धन किया जा सकता है। 

मुख्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को उनकी सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी

Image
देहरादून -राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को उनकी सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी गई। राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने त्यागी को उनके स्वस्थ, सुखी व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि त्यागी एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे हैं और अपने सेवाकाल में उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी कुशलता व कर्मठता के साथ किया। इस अवसर पर लेडी गर्वनर ओमिता पाल, सचिव  रविनाथ रमन, विधि सलाहकार  आरसी खुल्बे, एडीसी डाॅ. योगेंद्र सिंह रावत, मेजर अनुज राठौड़ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।