Posts

Showing posts from January 14, 2021

त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में‌ श्री बदरीविशाल भगवान का ध्वज पूजन

Image
 ऋषिकेश – मकरसंक्रांति के अवसर पर त्रिवेणी घाट में भगवान बदरीविशाल का ध्वज पूजन  हुआ तथा मां गंगा की पूजा की गयी। श्रद्धालुओं ने कुंभ स्नान किया। इस अवसर पर त्रिवेणी घाट में हजारों श्रद्धालुजन मौजूद रहे।  पूजा में पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांववासी एवं मेयर  अनिता ममगाई, भाजपा नेता एडवोकेट संजय शास्त्री,‌ भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती,  देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, सामाजिक कार्यकर्ता भूपाल सिंह  चौधरी तथा गंगा सभा सहित  विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।मकर संक्रान्ति के दिन बड़ी संख्या में  देव डोलियों ने त्रिवेणी घाट में कुंभ स्नान किया।यह निर्धारित हुआ कि 26 अप्रैल को देवडोलियां ऋषिकेश पहुंचेगी। 27 अप्रैल को सभी देव डोलियां भगवान बदरीविशाल के ध्वज के साथ हरिद्वार में  कुंभ स्नान करेंगी।

मकर सक्रांति के नहान पर त्रिवेणी घाट के चारों तरफ से कड़ी सुरक्षा

Image
 ऋषिकेश – मकर सक्रांति के नहान पर करोना महामारी के नियमों का पूर्णतया पालन, सुरक्षा व्यवस्था, आदि का सतर्कता के साथ पालन किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात के द्वारा भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने  त्रिवेणी घाट परिसर में लगाए गए समस्त फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश देकर ब्रीफ किया गया।  संपूर्ण फोर्स को दो चरणों में बांटकर, संदिग्धों पर निगरानी रखने को सादा वस्त्रों में भी टीम नियुक्त की गई।लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने व सतर्क रहने के लिए भी बताया जा रहा था।त्रिवेणी घाट परिसर की ओर जाने वाले समस्त रास्तों पर चोपहिया वाहन को पूर्णतया बंद किया गया है।दो पहिया वाहन को तरीके से पार्किंग में लगाने को पुलिस बल नियुक्त किया गया।त्रिवेणी घाट परिसर पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे पर एक कर्मचारी नियुक्त किया गया। गंगा सभा के माध्यम से खोया पाया केंद्र भी बनवाया गये थे। जहां गंगा सभा के सदस्यों के साथ पुलिस के कर्मचारी भी नियुक्त रहे।त्रिवेणी घाट परिसर में आए हुए श्रद्धालुओं की सुविधा...

श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान का रथ पूजन के साथ शुभारंभ

Image
 देहरादून –  अयोध्या में श्री राम का मंदिर हिन्दू भावनाओं का मंदिर है। मन्दिर के पुनः निर्माण के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। कई पीढियां इस सपने को देखते देखते दुनिया से चली गई। 492 वर्षो के संघर्ष के बाद अब यह मौका आया है जब भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है। मन्दिर निर्माण में प्रत्येक हिन्दू का सहयोग हो समर्पण हो, इसके लिए राम भक्तो को टोलियां घर घर जाकर समर्पण निधि एकत्र कर रही है।   मकर संक्रति से पूरे देश मे मन्दिर के पुनः निर्माण के लिए समर्पण निधि संग्रह अभियान का प्रारम्भ होने जा रहा है। आज इसके निमित्त हरकी पौड़ी पर माँ गंगा के पावन तट पर गंगा पूजन के साथ समर्पण संग्रह साहित्य का भी पूजन किया गया है। कार्यक्रम पर पर भाव विभोर होते 108 महंत कृष्णागिरी ने कहा कि हमने राम मंदिर आंदोलन का प्रतिभाग किया था और आज देहरादून  से मन्दिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान का प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर से राष्ट्र मन्दिर बने इसके लिए प्रत्येक हिन्दु का समर्पण जरूरी है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में जन जन क...