Posts

Showing posts from December 1, 2022

सहिया में खाई में गिरा व्यक्ति हुई मौत

Image
 देहरादून –  पुलिस चौकी सहिया ने रात 01:22 बजे एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि सहिया से 04 किमी पहले एक व्यक्ति खाई में गिरा हुआ है जिसे निकालने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित रेस्क्यू टीम के एएसआई सुरेश तोमर के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।  घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू टीम ने देखा की देव चौहान पुत्र अमित चौहान, उम्र- 22 वर्ष, बिजनौर, उत्तर प्रदेश मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ है। रात्रि का घनघोर अंधेरा व अत्यधिक दुर्गम मार्ग जैसी विषम परिस्थितियां रेस्क्यू में बाधक बन रही थी। एस डी आर एफ की अन्य टीम भी पोस्ट चकराता से घटनास्थल पर पहुँची। दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए अत्यधिक विकट स्थितियों में रोप की सहायता से गहरी खाई में उतरकर खाई में गिरे व्यक्ति तक अपनी पहुँच बनाई। व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एस डी आर एफ टीमों द्वारा उस व्यक्ति के शव को बॉडी बैग में डालकर रोप द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही को सिविल पुलिस के सुपर्द किया। 

एक तरफ प्यार प्रेम के चक्कर में छात्रा पर कर दी फायरिंग

Image
देहरादून – थाना पटेलनगर पर वादी निवासी ने सूचना दी कि 29 नवम्बर 22 को मेरी नाबालिग पुत्री सांय करीब 07ः25 बजे ट्यूशन से अपने घर की तरफ आ रही थी रास्ते मे एक युवक ने मेरी नाबालिग पुत्री की स्कूटी रोकी और उस पर फायर कर दिया जिससे मेरी पुत्री ने पास के घर मे घुसकर अपनी जान बचायी और वह युवक वहां से भाग गया। जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-747/2022 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।                                                                           अभियुक्त की गिरफ्तारी को अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा पीड़ित लडकी एवं उसके पिताजी से अभियुक्त के हुलिये की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आस-पास लगे लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया, तो पीडिता द्वारा बताये गये हुलिये से मिलता जुलता एक संदिग्ध युवक फुटेज में दिखाई दिया। फुटेज से प्राप्त हुलिये के आधार ...

अवैध सम्बन्ध के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की करवा दी हत्या

Image
देहरादून –  थाना कैन्ट को सूचना मिली की गुच्चूपानी पिकनिक स्पोट की पार्किग के सामने नदी पार जंगल में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँची तो पाया कि मौके पर एक व्यक्ति का शव पडा मिला, जिसके सिर पर किसी भारी वस्तु से मारे गये चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति की मृत्यू संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाया गया। मृतक के विषय में जानकारी करने पर मृतक की पहचान मोसिन उम्र 30 वर्ष पुत्र अजीज अहमद निवासी तेलपुर मेहूँवाला हुई, जो आई0एस0बी0टी0 रोड पर ई-रिक्शा चलाने का कार्य किया करता था। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा मृतक के भाई तौकिर की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 216/22 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गयी। प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। गठित टीमों में से प्रथम टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया, द्वितीय टीम द्वारा मृतक के मोबाइल फोन नम्बर का सर्विलांस के माध्यम से आवश्य...

जाख में हुई बस व कार की भिड़ंत में एक घायल

Image
 टिहरी गढ़वाल – एक स्थानीय व्यक्ति ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि चंबा रोड पर जाख में एक कार व बस की टक्कर हो गयी है, जिसमें कार सवार वाहन में ही घायल अवस्था में फंसा हुआ है।सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी में व्यवस्थापित एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम एच सी आशिक अली के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त कार (UK 14- 9444) में फंसे घायल मुकंद सिंह बिष्ट, उम्र 59 वर्ष, निवासी- ग्राम जाख, टिहरी गढ़वाल  को बाहर निकालकर तत्काल अग्रिम उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया।