सहिया में खाई में गिरा व्यक्ति हुई मौत
देहरादून – पुलिस चौकी सहिया ने रात 01:22 बजे एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि सहिया से 04 किमी पहले एक व्यक्ति खाई में गिरा हुआ है जिसे निकालने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित रेस्क्यू टीम के एएसआई सुरेश तोमर के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू टीम ने देखा की देव चौहान पुत्र अमित चौहान, उम्र- 22 वर्ष, बिजनौर, उत्तर प्रदेश मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ है। रात्रि का घनघोर अंधेरा व अत्यधिक दुर्गम मार्ग जैसी विषम परिस्थितियां रेस्क्यू में बाधक बन रही थी। एस डी आर एफ की अन्य टीम भी पोस्ट चकराता से घटनास्थल पर पहुँची। दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए अत्यधिक विकट स्थितियों में रोप की सहायता से गहरी खाई में उतरकर खाई में गिरे व्यक्ति तक अपनी पहुँच बनाई। व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एस डी आर एफ टीमों द्वारा उस व्यक्ति के शव को बॉडी बैग में डालकर रोप द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही को सिविल पुलिस के सुपर्द किया।