चेन स्नेचिंग करने वाले चार मुख्य आरोपी गिरफ्तार
देहरादून — चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त जुगनू तथा सोनू अपने अन्य साथियों कन्हैया और बिल्लू, जो मूल रूप से झिंझाना के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में पुलिस के डर से झिंझाना के आस-पास के क्षेत्र में कहीं छुपे हुए हैं, से मिलने ग्रा0 खोकसा, झिंझाना आये हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना झिंझाना से स्थानीय पुलिस को साथ लेकर अभियुक्तों के मिलने के सम्भावित स्थान ग्राम खोकसा में दबिश देकर घटना में संलिप्त चारों अभियुक्तों जुगनू उर्फ जोगेन्दर, सोनू, कान्हा उर्फ कन्हैया तथा बिल्लू को मौके से गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ में उन्होंने बताया की देहरादून में विभिन्न स्थानों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार करते हुए लूटी गयी चेनों को सहसपुर क्षेत्र में होरावाली रोड पर मजार जाने वाले रास्ते के पास जंगल में छुपाना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में लूटी गयी चेनों को अभियुक्तों द्वारा बताये गये स्थान से बरामद किया गया। जुगनू उर्फ जोगेन्दर पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून मूल निवासी अहमद...