Posts

Showing posts from October 19, 2019

जनमानस से अपील है जुलुस के दौरान वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें-पुलिस

Image
देहरादून–चैल्लुम पर्व के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था जुलूस का रूट दोपहर को डीएवी कट से प्रारंभ होकर- सर्वे चौक- रोजगार तिराहा- सीजेएम तिराहा- लैंसडौन चौक- दर्शन लाल चौक- तहसील चौक- से इनामुल्लाह बिल्डिंग पर समाप्त होगा। जुलुस के सर्वे चौक पहुँचने से पहले 03, 05, 08, 02 न0 के विक्रमों को निम्न प्रकार से डायवर्ट किया जायेगा 3 न0 विक्रम  रेसकोर्स चौक से वापस – रेसकोर्स पीएनबी तिराहे – आराघर टी-जक्शन ।5 न0 विक्रम मातावाला बाग कट से वापस,8 नं0 विक्रम रेलवे गेट से वापस,2न0 विक्रम सिटी बस, व्यवसायिक वाहन सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस ।जब जुलुस इमामबाड़ा से प्रारम्भ होगा तो उस स्थिति में अल्प समय के लिये यू0के0 लिप्टिस चौक से सर्वे चौक, बैनी बाजार चौक की ओर आने वाले वाहनों को घण्टाघर की ओर डायवर्ट किया जायेगा।जब जुलुस सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर जायेगा तब सर्वे चौक से लैन्सडाउन चौक की ओर जाने वाले यातायात को क्रॉस रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा मनोज क्लीनिक की ओर से कान्वेंट की ओर यातायात नहीं जाने दिया जायेगा तथा बुद्धा चौक से लैन्सडाउन की ओर कोई भी वाहन नही जाने दिया जायेग...

सुमाड़ी में एनआईटी भवन निर्माण दो साल में पूर्ण होगा-सी एम

Image
पौड़ी – राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने सुमाड़ी, पौड़ी गढ़वाल में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), उत्तराखण्ड के स्थायी परिसर का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज एक ऐसे संस्थान का भूमि पूजन व शिलान्यास हुआ है जिसकी वर्षों से प्रतीक्षा थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से सुमाड़ी में एनआईटी का शिलान्यास संभव हुआ है। उत्तराखण्ड को एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का तोहफा देने के लिये उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया। देवभूमि उत्तराखण्ड में आईआईटी, आईआईएम व एनआईटी जैसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय संस्थान हैं। पिछले 10 वर्षों से एनआईटी का स्थाई कैम्पस नहीं होने के कारण यहां के शिक्षकों व छात्रों ने अनेक चुनौतियों का सामना किया। एनआईटी की आधारशिला रखने के बाद अब इसमें नियमित रूप से ...

अभिभावकों ने छात्रों के समर्थन में शुरू किया अनशन

Image
देहरादून– उत्तराखंड में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है शिक्षा हो या स्वास्थ्य इससे अभिभावक बहुत परेशान हैं। लेकिन सरकार ने इस ओर से अपनी आंखें मूंद ली है जिसके कारण निजी आयुर्वेद कॉलेजों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है। कि न्यायालय के आदेशों का भी वह पालन नहीं कर रही है जबकि  न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते  हुए निजी संस्थानों को फीस वृद्धि का आदेश वापस लेना चाहिए था  लेकिन सरकार की शह पर  वह ऐसा नही कर रही हैं। और अपनी मन्मर्जी फीस वृद्धि कर रही हैं।और इस पर  सरकार मौन साधे हुए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री भी इस विषय में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। और शासन प्रशासन छात्रों की सुध नही ले रहा हैं। छात्रों की अनदेखी पर सभी में भारी आक्रोश, आयुष छात्र आंदोलन का आज बीसवाँ दिन हैं और छात्र अजय मौर्य को आमरण अनशन पर बैठे हुए आज आठवां दिन हो गया हैं। प्रशासन द्वारा आज सातवें दिन आमरण अनशन पर बैठे छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल टीम भेजी गई हैं।आमरण अनशन में बैठे छात्र अजय का स्वास्थय खराब हो रहा हैं।वजन में भारी गिरावट हैं व ब्लड ग्लूकोज़ काफी गिरा रहा हैं। अनशन...

सुमाड़ी में हुआ एनआईटी का शिलान्यास

Image
श्रीनगर गढ़वाल– सुमाड़ी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) का शिलान्यास  प्रदेश की राज्यपाल बेबीरानी मोर्य ने किया।इस अवसर पर  सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य अतिथि तथा केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री, डा.रमेश पोखरियाल निशंक, बतौर अति विशिष्ट अतिथि पहुंचे। सांसद अजय भट्ट, सांसद तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल,उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा.धन सिंह रावत, विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, मुन्नी देवी,विनोद कंडारी,भरत चौधरी, धन सिंह नेगी, दिलीप रावत आदि समारोह में शामिल हुए। एनआईटी निदेशक प्रो.श्यामलाल सोनी, कुलसचिव कर्नल सुखबीर सिंह एवं सुमाड़ी के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया।उसके बाद श्रीनगर के जीएंडटीआई  में जनसभा आयोजित हुई।