Posts

Showing posts from August 11, 2019

मृतक आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन

Image
नई टिहरी--मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा कंगसाली गांव पहुंचकर मैक्स दुर्घटना में एंजल इन्टरनेशनल स्कूल के मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा मृतक बच्चों एवं घायल बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी गयी। साथ ही मृतक आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि वाहन दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसका सभी को बहुत दुख है। वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही सरकार द्वारा अधिकारियों को दूरभाष पर घायलों के त्वरित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिये गये। घायल बच्चें शीघ्र अस्पताल पहुंच सके इस हेतु हैलीकाॅप्टर की व्यवस्था की गयी। मृतक एवं घायलों के परिजनों की क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किये जाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में बाॅन्ड पर तैयार किये गये डाॅक्टर जो बाॅन्ड तोड़कर चले गये उन्हे वापस लाने के लिए प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में मुकदमा लड़ा है तथा एक सप्ताह पूर्व ही सरकार को जीत हासिल हुई है जिसकी बदौलत प्रदेश को शीघ्र...

कासीगा स्कूल में सिल्वर फिएस्टा का आयोजन

Image
देहरादून-कासीगा विद्यालय में “सिल्वर फिएस्टा” का आयोजन किया, आम आदमी हो, कोई किशोर हो या वयस्क यदि किसी से भी पूछा जाये कि दिन भर के कठिन परिश्रम के बाद क्या वे फिल्म देखना पसंद करेंगे तो हर किसी का एक ही जवाब होगा ‘हां’| इससे हम फ़िल्मों के महत्व का अंदाजा लगा सकते हैं| क्या फिल्म का अर्थ केवल चलते-फिरते किरदार निभाते कलाकार ,दृश्य ,संवाद यही है या कुछ और भी? इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए कासीगा स्कूल के प्रांगण में “सिल्वर फिएस्टा” का आयोजन अंतर्राज्य स्तर पर किया गया,  जिसमें देश के विभिन्न विद्यालयों के विद्याथियों ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की | सिल्वर फिएस्टा वह रोमांचक मंच है जहां कासीगा के छात्रों और विभिन्न अन्य स्कूलों के छात्रों को बहुचर्चित ईरानी फिल्म ‘वेयर इस माय फ्रेंड्स होम’ देखने, व उन्हें फिल्म से जुडी सभी तकनीकी बारीकियों एवं अन्य कौशल को जानने का अवसर मिला | कार्यक्रम का शुभाम्भ दीप-प्रज्जवलन और विघ्नहर्ता श्री गणेश की वंदना के साथ हुआ| इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली यूनिवर्सिटी में महिला सशक्तिकरण ‘पहल’ की स्थापक सदस्या शिक्षाविद् डॉ सोनाली...

मैराथन में बालिका जूनियर वर्ग में निधि नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

Image
पौड़ी–प्रथम पौड़ी मानसून मैराथन-2019 के द्वितीय चरण 04 कि.मी. बालक और बालिका जूनियर एवं सीनियर वर्ग का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में पौड़ी मानसून मैराथन के द्वितीय चरण की दौड़  प्रात: कण्डोलिया मैदान से मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के. बरनवाल, नोडल अधिकारी कार्यक्रम, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, उपजिलाधिकारी मनीष सिंह, गणमान्य व्यक्तियों ने हरी झण्डी दिखाकर कर शुभारम्भ किया।बालिका जूनियर वर्ग में निधि नेगी प्रथम, कु. पिंकी द्वितीय तथा सनिया भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया किया। बालक जूनियर वर्ग में आयुष नेगी पुत्र श्री भूपेन्द्र सिंह प्रथम, आयुष नेगी पुत्र राजेन्द्र सिंह द्वितीय तथा सुभम मेघवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया किया।   वहीं बालिका सीनियर वर्ग में रोशनी रावत प्रथम, मीनाक्षी नेगी द्वितीय तथा प्रेरणा काला ने तृतीय स्थान तथा बालक सीनियर वर्ग में अनुपम नेगी ने प्रथम, किशन सिंह द्वितीय तथा अभिषेक नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रथम पौड़ी ...