Posts

Showing posts from October 11, 2018

जी डी अग्रवाल ने गंगा की अविरलता के लिए प्राण त्यागे

Image
ऋषिकेश- दृढ़व्रती तपस्वी सन्त महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञान स्वरूप आनन्द ने आज गंगा की निर्मलता के लिए अनशन करते हुए गंगानगरी ऋषिकेश में प्राण त्यागे दिए। उन्होंने दो दिन पहले जल  लेना भी बन्द कर दिया था।वह आईआईटी कानपुर के पूर्व प्रोफ़ेसर थे। उनका मूल नाम डॉक्टर जी.डी.अग्रवाल था। मूल गंगा से निकली मुख्य नहर से एक सौ गज की दूरी पर स्थित एम्स में ले जाए गए स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद गंगाजल तो क्या एक बूँद पानी लिए बिना हमारे बीच से चले गए।और गंगा की अविरलता के लिए संघर्ष करते हुए मातृ सदन में इनसे पहले निगमानंद ने भी अनशन किया था जिनकी मृत्यु हो गई थी। उसके बाद जी डी अग्रवाल उर्फ  स्वामी ज्ञान स्वरूप आनन्द ने गंगा की अविरलता के लिए 111 दिन तक उपवास करने के बाद  मृत्यु हो गई। जीडी अग्रवाल को पुलिस ने जबरदस्ती धरने से उठाकर एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां बृहस्पतिवार को उनकी मृत्यु हो गई । उनकी मृत्यु से देश-विदेश के गंगाप्रेमी व उत्तराखंड की जनमानस स्तब्ध हैं। स्वामी ज्ञान स्वरूप आनन्द के प्राण त्यागने से पहले एक बूँद गंगाजल कण्ठ में पाकर धन्य हो जाते हैं।...

प्रो. जी.डी. अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रो. जी.डी. अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने शोक सन्देश मे मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि गंगा के विभिन्न मुद्दों के लिए अनशनरत प्रो.जी.डी.अग्रवाल के निधन से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। उनकी मुख्य मांग थी कि गंगा के लिए अलग से एक्ट बनाया जाए और राज्य में तमाम जलविद्युत परियोजनाओं को रद्द किया जाए। इस कार्य के अध्ययन और उस पर योजना बनाने में थोड़ा समय लगता है। हमारी सरकार और केंद्र सरकार लगातार उनसे संपर्क में थी, बातचीत होती थी। केंद्रीय पेयजल मंत्री  उमा भारती ने उनसे मुलाकात की थी। उसके बाद जल संसाधन मंत्री नितिन गड़करी ने भी फोन पर प्रोफेसर साहब से बातचीत की थी।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से भी इस मुद्दे पर पूरी संवेदनशीलता दिखाई गई थी। सरकार के प्रतिनिधि लगातार उनके संपर्क में थे। हरिद्वार के सांसद  रमेश पोखरियाल निशंक भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। हमारी कोशिश थी कि किसी तरह से उनकी जान बचायी जा सके। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उन्होंने अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया। जै...

पुलिस ने दबोचा कातिल को

Image
देहरादून–आदेश बालियान की हत्या का मुख्य आरोपी सचिन तोमर जो कि काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश थी। वह हरिद्वार से होता हुआ ऋषिकेश से होकर जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर किसी अपने सम्बन्धी को मिलने आ रहा है। इस सूचना पर थाना क्षेत्र में एयरपोर्ट के जाखन नदी पुल पर पश्चिम की ओर बैरिकेटिंग लगाकर मुखबिर के साथ सभी वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाया।रायपुर पुलिस भी मय फोर्स तलाश करते हुये एयर पोर्ट जाखन नदी पुलिस के पास आये जहाँ पर चारो ओर से एयरपोर्ट को जाने वाले वाहनों की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ऋषिकेश की ओर से आने वाली बस पुलिस से पहले रूकी जसमें एक व्यक्ति उतरता  हुआ दिखाई दिया जिसके हाथ में काले रगं का बैग था। जिसको देखकर मुखबिर ने बताया कि वही व्यक्ति सचिन तोमर है जो बस से उतरा है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया, कि आदेश बालियान द्वारा उसका ट्रैक्टर जबरदस्ती अपने पास रखा गया था और वह लगातार उससे गाली गलौच व बदतमीजी कर रहा था जिससे परेशान होकर उसक...

सरकार के हर निर्णय पर न्यायालय का दखल तो सरकार हो बर्खास्त– रघुनाथ

Image
विकासनगर- जनसंघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तहसील में ‘‘त्रिवेन्द्र सरकार की बर्खास्तगी को लेकर ‘‘ मोर्चा अध्यक्ष एवं जी00एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में तहसीलदार का घेराव कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार विकासनगर प्रकाश शाह को सौंपा। नेगी ने कहा कि विगत कई माह से त्रिवेन्द्र सरकार की कार्यप्रणाली, भ्रष्टाचार, अधिकारियों पर अंकुश लगाने में नाकामी एवं जनता के हितों से हो रहे खिलवाड़ को लेकर जिस प्रकार से मा0 उच्च न्यायालय द्वारा मोर्चा सम्भाला गया है, उससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश में सरकार कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। नेगी ने कहा कि गत माह सितम्बर 2018 को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मा0 न्यायालय ने भरी अदालत में टिप्पणी की थी कि ‘‘प्रदेश में कहीं ईमानदारी नहीं दिख रही है इत्यादि’’ तथा प्रदेश में सफाई व्यवस्था, कानून व्यवस्था, जनता के छोटे-मोटे कामों पर मा0 न्यायालय का जिस प्रकार हन्टर चल रहा है, उससे त्रिवेन्द्र सरकार के पास कहने को कुछ नहीं रह जाता है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश की कामकाज प्रशासनिक...

राज्य में फिल्म निर्माण और शूटिंग को प्रोत्साहित

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में हिंदी फिल्म ‘‘आर्मी एक जंग’’ के निर्माता, निर्देशक तथा कलाकारो ने शिष्टाचार भेंट की। फिल्म की पूरी यूनिट को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा नई फिल्म नीति के तहत राज्य में फिल्म निर्माण और शूटिंग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। फिल्म निर्माण व शूटिंग संबंधित सभी अनुमतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। इस वर्ष उत्तराखण्ड राज्य को फिल्मों के अनुकूल निर्माण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किया गया है। राज्य के नैसर्गिक तथा प्राकृतिक सौंदर्य के कारण फिल्म शूटिंग हेतु अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार फिल्म निर्माताओं को राज्य में फिल्म निर्माण के लिए हरसंभव सहायता व सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर है।गौरतलब है कि निर्माता अरुण कुमार ओझा और निर्देशक  रंजन शर्मा की हिंदी फिल्म ‘‘आर्मी एक जंग’’ की संपूर्ण शूटिंग उत्तराखंड में की जा रही है। इस अवसर पर फिल्म के सह निर्माता श्री सुधाकर कुमार, कलाकार श्री अरुण ओझा, सुश्री कनक पांडे,  दीप...