प्रधानमंत्री मोदी ने केदार बाबा का किया रुद्राभिषेक
रुद्रप्रयाग–प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीपावली के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम पहुंचे, प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ मन्दिर में बाबा केदार का किया रुद्राभिषेक,और इस विशेष पूजा अर्चना को कर देश की खुशहाली की कामना की, वहीं राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि चार राज्यों में हो रहे चुनाव के मद्देनजर भी इसे देखा जा रहा है। कुछ नेता यह कयास भी लगा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी बनारस से चुनाव ना लड़के पौड़ी लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी के नजर से भी इसे देख रहे हैं क्योंकि डेढ़ साल में नरेंद्र मोदी का यह तीसरा दौरा केदारनाथ का है ,पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मन्दिर परिसर का भ्रमण कर बारीकी से व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मन्दिर परिसर में स्थापित फोटो गैलरी का भी निरीक्षण किया।प्रधानमंत्री ने यहां सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आस्था पथ, उदक कुंड, अराइवल प्लाजा में स्थान-स्थान पर बने घाटों, सुरक्षा दीवारों, पहाड़ी शैली पर बनाये गये भवनों तथा शंकराचार्य की समाधी स्थल का व्यापक निरीक्षण किया। इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र...