केन्द्र सरकार ने नोट बंदी कर साहसिक कार्य किया -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पंतपार्क, नैनीताल में केन्द्र सरकार के सफलता पूर्वक 3 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री रावत ने भारत सरकार द्वारा गरीबों व कास्तकारों के लिये संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि भारत सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचाई योजना, जल आवास योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, उज्जवला योजना, सुकन्या योजना, उजाला योजना जैसी अनेक जनकल्याकारी योजनायें चलाई गयी हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं का जनता अधिक से अधिक लाभ उठाये। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार के साहसिक कार्यो से विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। साथ ही पूरे भारत में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले एक दिन में मात्र 4 किमी0 सड़क बनाई जाती थी, अब 24 किमी0...