Posts

Showing posts from June 9, 2017

केन्द्र सरकार ने नोट बंदी कर साहसिक कार्य किया -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पंतपार्क, नैनीताल में केन्द्र सरकार के सफलता पूर्वक 3 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री  रावत ने भारत सरकार द्वारा गरीबों व कास्तकारों के लिये संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि भारत सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचाई योजना, जल आवास योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, उज्जवला योजना, सुकन्या योजना, उजाला योजना जैसी अनेक जनकल्याकारी योजनायें चलाई गयी हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं का जनता अधिक से अधिक लाभ उठाये। मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार के साहसिक कार्यो से विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। साथ ही पूरे भारत में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले एक दिन में मात्र 4 किमी0 सड़क बनाई जाती थी, अब 24 किमी0...

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षान्त समारोह जून माह में

Image
यू आई एच् एम टी कॉलेज मोहकमपुर हरिद्वार रोड में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों के डाइरेक्टरों की एक आवश्यक मीटिंग यू आई एच् एम टी के कुलपति यू एस रावत की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें लगभग 45 निजी संस्थानों के निदेशकों ने प्रतिभाग किया। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय  के कुलपति  प्रो यू एस रावत ने बताया कि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षान्त समारोह जून माह  को वाणिकी महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित होगा । जिसमें सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए है कि वर्ष 2016 के   उर्त्तीण तथा वरीयता सूची में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को दिनांक 16 जून 2017 तक वि वि परिसर बादशाही थोल में पंजीकरण करवा लिया जाय तथा छात्र छात्राओं को ट्रांसपोर्ट व्यवस्था व रहने की व्यवस्था के लिए वि वि के अधिकारियों को निर्देश दिये। कुलपति ने कहा कि महामहिम कुलाधिपति महोदय की सहमति दीक्षान्त समारोह के लिए प्राप्त हो चुकी है। इस समारोह में विशिष्ठ अतिथि उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यू आई एच एम टी कॉलेज के चैयरमेन ललित...

श्रीनगर गढ़वाल मेडिकल काॅलेज को सेना द्वारा संचालित करने के विषय पर सैद्धांतिक सहमति बन गई

Image
 उत्तराखण्ड सरकार और भारतीय सेना के मध्य श्रीनगर गढ़वाल स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल काॅलेज को सेना द्वारा संचालित करने के विषय पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। यह निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत और भारत के थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के मध्य हुई मुलाकात में लिया गया। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में डाॅक्टरों की कमी को देखते हुए सेना से रिटायर होने वाले स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डाॅक्टरों को राजकीय चिकित्सा सेवा में लिये जाने पर भी सहमति बनी। इस विषय में शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा एक औपचारिक प्रस्ताव सेना को भेजा जायेगा। उल्लेखनीय है कि सेना में कार्यरत स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डाॅक्टर 60 वर्ष की आयु में रिटायर हो जाते है, जिनके शारीरिक रूप से फिट होने की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा उनकी सेवाएं ली जा सकती है। सेना अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के मध्य सीमान्त क्षेत्रों में बार्डर एरिया विकास कार्यक्रमों पर भी विस्तृत विचार विमर्श हुआ। श्रीनगर मेडिकल काॅलेज पर विस्तृत विचार-विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल काॅलेज में उत्तराखण्ड के छात्...

केंद्रीय मंत्री उमा भारती परमार्थ निकेतन में

Image
ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन के रुद्राक्ष उपवन में प्राकृतिक ध्यान केंद्र में केंद्रीय मंत्री उमा भारती को स्वामी चिदानंद मुनि पुस्तक भेट करते

नैनी झील के संरक्षण व संवर्द्धन के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Image
मुख्यमंत्री  रावत द्वारा झील का निरीक्षण कर मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये नैनी झील राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। नैनी झील के संरक्षण व संवर्द्धन के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। राज्य सरकार इसके लिये पूरी सहायता करेगी। झील के संरक्षण संवर्द्धन के लिये राज्य सरकार द्वारा 3 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी हैं। झील के संवर्द्धन के लिये जरूरत पड़ने पर केन्द्र सरकार से भी सहयोग लिया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह बात वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों व बुद्धिजीवियों के साथ बोट हाउस क्लब में नैनी झील बचाने हेतु आयोजित बैठक में कही। मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि वैज्ञानिकों की राय के अनुसार ही झील के संरक्षण की डीपीआर बनाई जाये। उन्होंने कहा नैनीताल शहर से लगे हुये पुराने जल सो्रतों को रिचार्ज करने हेतु भी योजना बनायी जाये। उन्होंने कहा कि झील के जलागम क्षेत्र व प्राकृतिक सौन्दर्य को बचाने के लिये झील के आस-पास कतई भी छेड़-छाड़ ना की जाय। उन्होंने झील संरक्षण के लिये आईआईटी रूड़की, वैज्ञानिकों व वन विभाग से भी सहयोग लिया...

भारतीय सेना के युद्ध स्मारक में आयोजित किया गया श्रद्धांजलि समारोह

Image
 लेफ्टिनेंट जनरल एस के उपाध्याय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट, इंडियन मिलिटरी अकादमी पासिंग के बाहर अधिकारियों और अकादमी अंडर ऑफिसर के साथ  सुबह अकादमी  के युद्ध स्मारक में बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि दीं। तलवार से सलाम करने वाले जेंटलमैन कैडेट की साढ़े सात फुट कांस्य प्रतिमा के नीचे मेहराब डिजाइन किए गए हैं जिन पर 841 शूरवीरों के नामों को अंकित किया गया है जिन्होंने राष्ट्र के सम्मान की सर्वोच्च परंपरा को बनाए रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान किया है।  और आज तक अपने जीवन का त्याग कर रहे है

मुख्यमंत्री आवास में नवनिर्मित गौशाला का शुभारम्भ किया

Image
मुख्यमंत्री रावत ने गाय व उसके बछड़े को  गुड़ व चना खिलाते  मुख्यमंत्री आवास में नवनिर्मित गौशाला का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत व उनकी धर्मपत्नी  सुनीता रावत ने गौशाला में लाई गई गाय की पूजा कर गौशाला का औपचारिक शुभारम्भ किया। फिलहाल एक गाय व और उसके बछड़ा के साथ शुभारम्भ किया।  मुख्यमंत्री रावत ने गाय व उसके बछड़े को सहलाया और गुड़ व चना खिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का प्रतीक है। घर में गाय को रखने से आध्यात्मिक शांति व आनंद की अनुभूति होती है । हमें फिर उसी संस्कृति की ओर जाना चाहिए जहां हर घर में गाय का पालन होता था। और जिन लोगों के पास जमीन अधिक है वह अपने यहां गौशाला का निर्मण कर सकते है और दुग्घ की कमी को दूर कर अपनी भागीदरी निभा  सकते है

कैसे होगा मुख्यमंत्री का जल संचय का सपना पूरा

Image
 विधान सभा चौक से थोड़ा आगे है गंदे नाले पर  पानी की पाइप लाइन  टूटी  विधान सभा चौक से थोड़ा आगे है गंदे नाले पर टूटी पानी की पाइप लाइन जोकि पानी बंद होने के बाद उसी पाइप में नाले का गंदा पानी धुस जाता होगा और वही पानी सभी के घरों में सप्लाई होता है अब जो इस जल को पियेगा तो बीमार होगा ही लेकिन जल संस्थान को इसकि कोई परवाह नही है वही मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने  स्वच्छ पेयजल के लिए जल संचय एवं जल संरक्षण-संवर्द्धन अभियान का शुभारम्भ भी किया। मुख्यमंत्री ने ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में विभाग द्वारा की जा रही वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहॉ। मुख्यमंत्री ने देहरादून सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में घटते पेयजल स्रोतों और भू-जल स्तर पर चिंता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी पेयजल स्रोतो के नये सर्वे और मैपिंग के कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता समितियों, मंगल दलों और स्कूली छात्र-छात्राओं को भी जल स्रोतो की अवस्था व देख-रेख के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने छोटे-छोटे जलाशयों को बनाकर ग्राउण्ड वाॅट...