Posts

Showing posts from March 19, 2020

कोरोना वायरस रोकथाम को आयुर्वेदिक डॉक्टरों की तैनाती

Image
देहरादून–कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आयुर्वेदिक  डॉक्टरों की सेवाएं लेनी शुरू कर दी है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, देहरादून डॉ. जे० पी० सेमवाल ने बीस आयुर्वेदिक डाक्टरों एवं बीस फार्मासिस्टों को सीएमओ देहरादून के अधीन करने के आदेश जारी किए हैं। आयुर्वेद विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, चिड़ियामण्डी के डॉक्टर अजय  चमोला, विधौली के डॉ. पंकज बच्चस, दून चिकि० की डॉ. मीरा रावत, डा० अंकिता शाह, सेलाकुई से डॉ. भारती राजपूत, झाझरा से डा० अमित यादव, गुजराड़ा से डा० अमित रावत, इठारना से डा० उत्तरा पाल, कण्डोली से डा० सरिता राय, बुल्लावाला से डा० विनीता सकलानी, निरंजनपुर से डा० संगीता उनियाल, ऋषिकेश से डा० लक्ष्मण राणा, क्यारा से डा० सुचिता गिरी, मिंयावाला से डा० कुसुम खाती, धौलास से डा० भावना भदौरिया,नाहींकला से डा० रेखा आर्य, लाखामण्डल  से एम० एस० रावत, जस्सौंवाला से डा० दीपांकर बिष्ट को  मेडिकल टीमों में तैनात किया गया है। आयुर्वेद विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए  डा० राजेश जोशी को देहरादून ...

कार्यालयों के सभी वाशरूम में हैण्डवाश,सेनीटाइजर रखें

Image
देहरादून–आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सुशील कुमार ने कहा कि प्रदेश में समस्त पैट्रोल पम्पों, गैस एजेन्सियों, राजकीय अन्न भण्डारों एवं राशन की दुकानों में साबुन, हैण्डवाश तथा सेन्टाइजर रखवाना सुनिश्चित करें तथा उपस्थित कर्मचारी व व्यक्ति आवश्यकतानुसार मास्क का प्रयोग करें। राशन की दुकानों में बायोमैट्रिक ट्रांजेक्शन के अन्य तरीकों का उपयोग करें।बार-बार स्पर्श की गयी सभी सतहों जहां हाथ पहुंचने व छूने से संक्रमण का खतरा हो उसको नियमित सफाई सेनेटाइज करें। राजकीय खाद्यान्न गोदामों में परिवहन एवं लदान-ढुलान में लगे व्यक्तियों को भी आवश्यकतानुसार मास्क का प्रयोग करने हेतु निर्देशित करें।आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ने  प्रदेश के सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को एडवायजरी दी हैं। कि शासन स्तर से कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही हैं। एवं निरन्तर समीक्षा की जा रही है। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण प्रबंधन के अन्तर्गत कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिये गये की कार्यालयों को स्वच्छ रखें, बैठकों का आयोजन न क...

स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार मां बेटे

Image
 विकासनगर–  जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने  के लिए पुलिस की चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करो को  पीपल चौक विकास नगर के पास से स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।बरामद स्मैक 10.57 gm है जिसकी कीमत करीब ₹70,000 हैं।अभियुक्ता अनीशा एवं अभियुक्त फिरोज आपस में मां बेटे हैं। तथा मिलकर स्मैक की तस्करी करते हैंं। पुलिस की  पूछताछ पर अभियुक्ता द्वारा मादक पदार्थ स्मैक को  सस्ते दामों पर खरीद कर लाने तथा विकास नगर में मजदूरों व स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को छोटी छोटी मात्रा में स्मैक को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की बात बताई गई मादक पदार्थ स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना विकासनगर पर मुकदमा अपराध संख्या -98/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। गिरफ्तार अनीशा पत्नी  अकील निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 47 वर्ष, उसका पुत्र फिरोज पुत्र आकिल निवासी मुस्लिम बस्ती विकास नगर थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष ...