सुरेश जैन, आशा नौटियाल संदीप गुप्ता की घर वापसी
देहरादून– चुनावी मौसम में नेताओं का दल बदल हो रहा है ऐसे ही बीजेपी से बागी हुए विधायक और कार्यकर्ता आज वापिस बीजेपी में शामिल हुए उन्हें भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की के पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन, केदारनाथ की पूर्व विधायक आशा नौटियाल एवं ऋषिकेश के संदीप गुप्ता पूर्व दायित्व धारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष का उनके समर्थकों जिनमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नगर पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य पार्षद गांव प्रधान एवं उनके कई समर्थक शामिल है का भाजपा में वापिस आने पर स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी छोड़ने के बावजूद उनके आपसी संबंध बने रहे और खुशी है कि व्यक्तिगत मसलों को छोड़कर उन्होंने नरेंद्र भाई मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री देखना चाहा है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब आपके सामने कसौटी है और वह कसौटी पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ाने की है किसी प्रकार की कोई शिकायत अब नहीं आनी चाहिए और मुझे आशा है कि आप अप...