Posts

Showing posts from March 23, 2019

सुरेश जैन, आशा नौटियाल संदीप गुप्ता की घर वापसी

Image
देहरादून– चुनावी मौसम में  नेताओं का दल बदल  हो रहा है  ऐसे ही बीजेपी से बागी हुए विधायक और कार्यकर्ता  आज वापिस  बीजेपी में शामिल हुए  उन्हें भाजपा प्रदेश  मुख्यालय पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की के पूर्व विधायक  सुरेश चंद्र जैन, केदारनाथ की पूर्व विधायक आशा नौटियाल एवं ऋषिकेश के  संदीप गुप्ता पूर्व दायित्व धारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष का उनके समर्थकों जिनमें  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  नगर पंचायत सदस्य  जिला पंचायत सदस्य पार्षद  गांव  प्रधान एवं उनके कई समर्थक शामिल है का भाजपा में वापिस आने पर स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी छोड़ने के बावजूद उनके आपसी संबंध बने रहे और खुशी है कि व्यक्तिगत  मसलों को छोड़कर उन्होंने नरेंद्र भाई मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री देखना चाहा है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब आपके सामने कसौटी है और वह कसौटी पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ाने की है किसी प्रकार की कोई शिकायत अब नहीं आनी चाहिए और मुझे आशा है कि आप अपनी पूर्ण शक्ति से 2 महीने का काम 20 दिन में करेंगे  आपकी घर वापसी बहुत वि

भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को शहीद का दर्जा नही मिला

Image
देहरादून– देश की आजादी के लिए सभी ने अपने अपने तरीके से  जंग लड़ी  किसी ने गरम दल बनाया तो किसी ने नरम दल बनाया  और अंग्रेजो को खूब लोहे के चने चबावाये लेकिन  जो इस देश के लिए कुर्बान हुए  उन शहीदों को हर बार इस देश की राजनीति ने  पिछले कई सालों से शहीद का दर्जा नहीं दिया  आखिर क्यों ? भगत सिंह राजगुरु और सहदेव को  शहीद का दर्जा मिल पाया ?  देश अब भारतीय जनता पार्टी से भी सवाल पूछना चाहेगा और पूछेगा कि शहीद हुए भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को शहीद का दर्जा ना दिया शहीद हुए   भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को शहीद का दर्जा ना दिया। देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और अब 5 साल उसके पूर्ण होने को हैं। और दूसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है।  लेकिन  सरकार ने भगत सिंह को शहीद का दर्जा नहीं दिया आखिर ऐसी राजनीति भी किस काम की  जो  शहीद हुए भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को  शहीद का दर्जा ना दे सकें। चुनाव की आपाधापी में इस बार शहीदों को श्रद्धांजलि भी शायद ही किसी नेता ने या उत्तराखंड में मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि दी हो? क्रान्तिवीर भगतसिंह का जन्म 28 सितम्बर, 1907 को ग्राम बंगा, (जिला