Posts

Showing posts from October 12, 2019

जल संरक्षण और गांधी दर्शन पर हुआ चिंतन

Image
ऋषिकेश– परमार्थ निकेतन में गांधीवादी दर्शन पर दो दिवसीय गंगा-गांधी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें साबरमती आश्रम के व्यवस्थापक जयेश भाई के नेतृत्व में साबरमती आश्रम से आये गांधीवादी कार्यकर्ता और छात्र, परमार्थ निकेतन के सदस्यों और परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने सहभाग किया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती के पावन सान्निध्य में गांधीवादी कार्यकर्ताओं ने महामण्डलेश्वर स्वामी शुकदेवानन्द सरस्वती की तपस्थली पर ध्यान, सत्संग और भजन किया। साथ ही गांधीवादी दर्शन का आज के परिप्रेक्ष्य में प्रयोग पर चितंन किया गया।                               अमित यादव ने महामण्डलेश्वर स्वामी शुकदेवानन्द सरस्वती  की तपस्थली वाले क्षेत्र की संरचना बहुत ही सुन्दर ढ़ंग से की है। वह क्षेत्र अत्यंत रमणीय और एक सुन्दर और हरे-भरे से गांव जैसा है। परमार्थ निकेतन के उस स्थान को देखकर सभी गांधीयन झूम उठे। स्वामी  चिदानन्द सरस्वती   ने कहा कि राम काज कीजे बिना मोहि कहां विश्राम। वास्तव में यही राम काज है, नियंता द्वारा बनायी गयी इस धर...

सदस्य ग्राम पंचायत पद हेतु सफेद,हरा,नीला,गुलाबी रंग के मतपत्र का प्रयोग होगा

Image
पंतनगर - त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 की मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शी एवं त्रुटिहीन ढंग से सम्पन्न कराने के लिये आज गांधी हाल पंतनगर में तृृतीय चरण के मतदान को लेकर विकास खण्ड खटीमा के 1551 मतदान कार्मिको को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण हिमांशु जोशी एवं सह प्रशिक्षण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियो-कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य को पूरी पादर्शिता,निष्पक्षता व समयबद्ध तरीके से मतदान सम्पन्न कराना सभी कर्मिको का प्रथम लक्ष्य होना चाहिये। उन्होने कहा पंचायत चुनाव संवेदनशील है इस लिये सभी कार्मिक अपने कार्यो व दायित्वो में पूर्ण दक्षता हासिल करे ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्तपन्न न हो। उन्होने आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो का अनुपालन करने व नियमानुसार निर्वाचन सम्पन्न कराने को कहा। उन्होने पीठासीन अधिकारियो को चुनाव डायरी का भली भाति अध्यन कर ले ताकि आयोग द्वारा दिये निर्देशानुसार चुनाव शान्तिपूर्ण कराया जा सकें। उन्होने बताया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया प्रातः 08 बजे से स...