कार ट्रक से टकराई हुई क्षतिग्रस्त तीन घायल
देहरादून – दोपहर के करीब 2:00 बजे जोगीवाला चौक के पास रिस्पना की ओर से आ रहे HR 69 C 3527 नंबर के ट्राला ट्रक जो रिस्पना की ओर से आ रहा था उसे तेजी से ओवरटेक करने में ऑल्टो कार UK 07 AC 0076 के द्वारा संकरे स्थान पर गलत दिशा से ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक के आगे टकराई और डिवाइडर से दूसरी तरफ जा गिरी इस दौरान कार उस ट्रक के बाएं ओर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त कार में 3 व्यक्ति सवार थे, जिन्हें दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं। घटना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रहीहै। घायल व्यक्ति रोशन लाल पुत्र दल्ली मिस्त्री निवासी ग्राम अंजनी सेन, थाना हिंडोलाखाल, जनपद टिहरी। कुलदीप पुत्र रोशनलाल निवासी उपरोक्त विनोद पुत्र गोविंद मिस्त्री।