Posts

Showing posts from June 11, 2020

कार ट्रक से टकराई हुई क्षतिग्रस्त तीन घायल

देहरादून – दोपहर के करीब 2:00 बजे जोगीवाला चौक के पास रिस्पना की ओर से आ रहे HR 69 C 3527 नंबर के ट्राला ट्रक जो  रिस्पना की ओर से आ रहा था उसे  तेजी से  ओवरटेक करने में  ऑल्टो कार UK 07 AC 0076 के द्वारा संकरे स्थान पर गलत दिशा से ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक के आगे टकराई और डिवाइडर से दूसरी तरफ जा गिरी   इस दौरान कार उस ट्रक के बाएं ओर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त कार में 3 व्यक्ति सवार थे, जिन्हें दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं। घटना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रहीहै। घायल व्यक्ति  रोशन लाल पुत्र दल्ली मिस्त्री निवासी ग्राम अंजनी सेन, थाना हिंडोलाखाल,  जनपद टिहरी।  कुलदीप पुत्र रोशनलाल निवासी उपरोक्त विनोद पुत्र गोविंद मिस्त्री।

भाजपा परिवार सम्पर्क अभियान में अध्यक्ष ने परिवारों से किया सम्पर्क

Image
देहरादून–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर होने पर भाजपा द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में ‘परिवार जन सम्पर्क अभियान’ की आज शुरुआत हुई जिसका उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष श्री बंसी धर भगत ने प्रारम्भ किया। इस अभियान में प्रदेश में दस लाख परिवारों से सम्पर्क किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष के पूरा होने पर भाजपा पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम व अभियान चला रही हैं।  इस अभियान की उत्तराखंड में शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत द्वारा आज नैनीताल ज़िले के पश्चिम मंडल में पनियाली और नंदपुर गाँव के बूथों पर परिवारों से सम्पर्क करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र व संकल्प पत्र देने के साथ की गई।साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी ।    इस अवसर पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट , ज़िला महामंत्री कमल नयन जोशी, लक्ष्मण  खाती, अक्षय सुयाल , ब्लॉक समिति सदस्य मेम्बर मनीष आर्य प्रधान, भुवन बलवंत रंगवाल,दिनेश जोशी,गोवि...

दिल्ली मैट्रो के सहयोग से देहरादून शहर में रोप-वे

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में यूनिफाईड मैट्रो पाॅलिटन ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी (यू.एम.टी.ए) की बैठक हुई। बैठक में उत्तराखण्ड मैट्रो रेल परियोजना के काॅम्प्रीहेंसिव माॅबिलिटी प्लान (सी.एम.पी) को मंजूरी दी गई। देहरादून शहर में दिल्ली मैट्रो रेल काॅरपोरेशन के सहयोग से रोप-वे प्रणाली की डीपीआर तैयार की जा रही है। हरिद्वार-ऋषिकेश एवं नेपाली फार्म -विधानसभा कोरिडोर में मैट्रो लाईट के निर्माण के साथ ही हरिद्वार शहर में पी.आर.टी के निर्माण ये लिए अनुमोदन प्राप्त किया गया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यू.एम.टी.ए का गठन किया गया है। इसमें आवास मंत्री, उत्तराखण्ड उपाध्यक्ष, मुख्य सचिव सदस्य सचिव, सचिव आवास, वित्त, परिवहन, नियोजन, राजस्व एवं शहरी विकास सदस्य हैं।बैठक में एमडी उत्तराखण्ड मैट्रो रेल जितेन्द्र त्यागी ने देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश मैट्रोलाईट सिस्टम पर विस्तार से प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर उन्होंने हरिद्वार से ऋषिकेश, देहरादून से नेपाली फार्म तक मैट्रो लाईट के लिए रूट प्लान स्टडी के बारे में जानकारी दी। देहरादून व ह...