Posts

Showing posts from May 30, 2023

श्रीकेदारनाथ दर्शन कर लौट रहे युवक इरफान सहित दिल्ली के तीन तीर्थयात्री नदी किनारे पर फंसे

Image
 रुद्रप्रयाग - कल देर रात सेक्टर मजिस्ट्रेट, लिनचोली ने एस डी आर एफ को सूचित किया की श्रीकेदारनाथ दर्शन के उपरांत वापिस लौटते समय चार तीर्थयात्री लिनचोली व रामबाड़ा में नदी किनारे फंस गए है। जिनके रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट लिनचोली से मुख्य आरक्षी प्रविंद्र धस्माना एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।   एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए रात के घनघोर अंधेरे में इन युवकों तक पहुँचकर नदी किनारे से सभी को एक एक कर सुरक्षित निकाला जिसके उपरांत उन्हें लिंचोली पहुँचाया गया। इन तीर्थयात्रियों आकाश पुत्र राम बाबू, 22 वर्ष, निवासी- निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली।अमित कुमार साहू, 24 वर्ष, दिल्ली। धनराज सिंह पुत्र राम भूल सिंह, 25 वर्ष, साहनी मोहल्ला, नांगलोई वेस्ट दिल्ली।इरफान पुत्र नसरूदीन, 22 वर्ष, निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली ने बताया गया कि श्रीकेदारनाथ दर्शन के उपरांत वापिस लौटते समय उन्होंने शॉर्टकट के लिए नदी किनारे का रास्ता पकड़ लिया, जिसमें काफी देर नदी किनारे चलत...

रूपड़िया से हरिद्वार आ रही बस चंडी चौक के पास पलटी कंडक्टर व एक बच्ची की मौत चार घायल

Image
 हरिद्वार- हरिद्वार सिटी कंट्रोल रूम ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर पोस्ट ढालवाला से ASI महावीर सिंह के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना हुई। बस (UK07 PA 2570) उत्तराखंड रोड़वेज की थी जिसमें लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे जोकि रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी। सभी सामान्य घायल यात्रियो को स्थानीय पुलिस तथा एस डी आर एफ ने बाहर निकाल दिया गया, जबकि बस का परिचालक (बस कन्डक्टर) बस के नीचे ही दबा हुआ था। एस डी आर एफ टीम ने फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से बस को काटकर  दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। किसी अन्य घायल अथवा आवश्यक सामान होने के दृष्टिगत एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई।   

हथियारी खाले में बाइक किसी गाड़ी से टकराई बाइक सवार की मौत

Image
यमुनोत्री – यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हथियारी के पास लगभग 9 बजे रवि पुत्र भरत सिंह निवासी डॉक्टर गंज विकासनगर में जनरेटर मैकेनिक का काम करता है और जागधार नैनबाग से वापस आ रहे था की हथियारी खाले में उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, जिससे रवि उपरोक्त के सिर,पैर हाथ मे चोट लग गयी और रवि की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। मृतक के परिजनों को सूचित कर मृतक के शव को   PM के लिए मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया।आज मंगलवार को मृतक के शव को पंचायतनामा कर PM कार्यवाही कर मृतक के परिजनों के सुपुर्द किया गया।घटना के सम्बंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।